हिदू बैंक में पैसों की निकासी का काम धीमा होने पर जताया रोष

सभी खाता धारकों ने भी अपने-अपने खाते से पूरे पैसे निकालने का फार्म भर कर बैंक को पास करने को कहा लेकिन बैंक अधिकारीयो ने उसे पास नहीं किया और टालमटोल कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:13 PM (IST)
हिदू बैंक में पैसों की निकासी का काम धीमा होने पर जताया रोष
हिदू बैंक में पैसों की निकासी का काम धीमा होने पर जताया रोष

जागरण संवाददाता, पठानकोट: हिदू बैंक से पैसों की निकासी का काम ठंडा होने के कारण खाताधारकों में रोष जताया जा रहा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष तक बैंक की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हजारों खाताधारकों को अपने पैसे निकलवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो वह एक लाख नही बल्कि अपना जमा पूरा पैसा ही लेकर जाएंगे। सभी खाता धारकों ने भी अपने-अपने खाते से पूरे पैसे निकालने का फार्म भर कर बैंक को पास करने को कहा लेकिन, बैंक अधिकारीयो ने उसे पास नहीं किया और टालमटोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे निकालने दिए जाएं। इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्य वीरेंद्र सागर, बीआर गर्ग, धर्म पाल पुरी, जगदीश राज शर्मा, अश्वनी बेरी, निर्मल कैला और अनेक खाताधारक हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी