1092 लोगों की कोविड जांच में मिले दो पाजिटिव मरीज

स्वास्थ विभाग की मानें तो फिलहाल 647 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं बुधवार को कुल 403 लोगों को कोविड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:31 PM (IST)
1092 लोगों की कोविड जांच में मिले दो पाजिटिव मरीज
1092 लोगों की कोविड जांच में मिले दो पाजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता, पठानकोट: बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड की जांच के लिए 1094 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई है। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि बुधवार को दो नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं दो लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। इसके साथ ही जिले में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 34 हो गई है।

स्वास्थ विभाग की मानें तो फिलहाल 647 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं, बुधवार को कुल 403 लोगों को कोविड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 78 लोगों द्वारा जबकि 45 से 60 वर्ष की आयु के दो लोगों द्वारा कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गई। वहीं, बुधवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों में 18 से 44 वर्ष की आयु के 309 लोग, 45 से 60 आयु वर्ग के 07 लोगों जबकि 60 साल से अधिक की आयु वाले सात लोगों द्वारा कोविड की दूसरी वैक्सीन लगवाई गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन में दी गई जानकारी में बताया गया है कि अब तक जिले में 488 स्कूलों, 461 सरकारी कार्यालयों, 27 निजी कार्यालयों में कोविड की जांच कर 39622 विद्यार्थियों, 33209 सरकारी मुलाजिमों व 6413 निजी कंपनियों के कर्मचारियों की कोविड जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही सरकारी शिक्षण संस्थानों में कोविड की जांच के दौरान टीचिग व नान टीचिग स्टाफ के 2584 सदस्यों, निजी संस्थानों के 2391 सदस्यों की जांच भी की जा चुकी है। बता दें कि इनमें से कुल 183 लोग पाजिटिव पाए गए थे। इनमें एक स्टाफ सदस्य, 43 बच्चे शामिल हैं। 43 बच्चों में से 26 बच्चे सरकारी स्कूलों के जबकि 17 बच्चे निजी स्कूलों के पाजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी