आरएसडी प्रशासन ने शुरू करवाएं मरम्मत कार्य

खस्ताहाल हो चुके रंजीत सागर बांध परियोजना की कालोनी की समस्याओं का समाधान होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:01 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:01 AM (IST)
आरएसडी प्रशासन ने शुरू करवाएं मरम्मत कार्य
आरएसडी प्रशासन ने शुरू करवाएं मरम्मत कार्य

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : खस्ताहाल हो चुके रंजीत सागर बांध परियोजना की कालोनी की समस्याओं का समाधान होने लगा है। परियोजना के चीफ इंजीनियर एसके सलूजा, अभियंता अभिनंदन सिंह व एसडीओ हरभजन सिंह ने कालोनी की हालत सुधारनी शुरू की है। क्वार्टरों के छत्तों की मरम्मत, रंग रोगन, सड़कों की मरम्मत व कार्य करवाए जा रहे है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर कार्य की गुणवत्ता जांची।

हरभजन सिंह ने बताया कि कालोनी क्षेत्र के 35 किलोमीटर से अधिक एरिया में सीवरेज की आधुनिक मशीनों से सफाई करवाई गई है। इसके साथ ही 1000 से अधिक क्वार्टरों के रंग रोगन का काम जारी है। जबकि पुरानी टी-3 के 267 और टी-2 के 280 मकानों की छत्तों की मरम्मत हो रही है। इसी तर्ज पर क्लास 3 कर्मचारियों के लिए फील्ड हास्टल के 10 कमरों को नए फर्नीचर सहित पूरी तरह से मरम्मत करवा कर तैयार किया जा रहा है। वहीं, बांध कर्मचारी गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, सुभाष सिंह, रवि कुमार, विजय कुमार, नीरज शर्मा, पवन कुमार ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है और आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी