रेलवे संपत्ति चुराने वाले सात आरोपितों को आरपीएफ ने पकड़ा

आरपीएफ पठानकोट कैंट ने रेलवे की संपत्ति चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:15 AM (IST)
रेलवे संपत्ति चुराने वाले सात आरोपितों को आरपीएफ ने पकड़ा
रेलवे संपत्ति चुराने वाले सात आरोपितों को आरपीएफ ने पकड़ा

जागरण संवाददाता, पठानकोट : आरपीएफ पठानकोट कैंट ने रेलवे की संपत्ति चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपितों की पहचान उच्ची बस्सी के अमन, जगदीप उर्फ दीपू, राहुल, शिवम, सुशील, अर्शदीप और कबाड़ी गोपाल के तौर पर हुई है। आरपीएफ ने सर्च अभियान के तहत उक्त आरोपितों को डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया और उनको दो दिन के रिमांड पर भेजा है।

आरपीएफ पठानकोट कैंट के पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर नितेश साल्वी ने बताया कि 22 मार्च को उक्त आरोपितों ने पठानकोट- जालंधर रेल सेक्शन पर पड़ते उच्ची बस्सी रेलवे स्टेशन से 4.70 मीटर कापर की तार जिसकी 2.50 लाख कीमत है चोरी की थी। इंस्पेक्टर नितेश साल्वी ने बताया कि घटना के बाद आरपीएफ टीम ने आरोपितों को पकड़ने के लिए योजना तैयार की थी। सूचना के मुताबिक उक्त सभी आरोपित एक जगह पर इकट्ठा हुए थे। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया। बताया कि यह तार ट्रेन के रैक के नीचे इस्तेमाल की जाती है। घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड अमन है। अमन ने ही चोरी किए गए तांबे को बेचने की प्लानिग तैयार की थी। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपित हैपी अभी फरार है। साल्वी ने बताया कि उक्त आरोपितों पर इससे पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी