रॉकी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच मेडल

हिमाचल प्रदेश में हुई दूसरी ओपन चैंपियनशिप-2018 में रॉकी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच मेडल हासिल किए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:04 AM (IST)
रॉकी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच मेडल
रॉकी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच मेडल

संवाद सहयोगी, नरोट मेहरा

हिमाचल प्रदेश में हुई दूसरी ओपन चैंपियनशिप-2018 में रॉकी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच मेडल हासिल किए है। सोमवार को गांव कोटली मुगलां में पहुंचने पर खिलाड़ियों को गांववासियों और कराटे अकादमी के कोच रॉकी की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोच रॉकी ने बताया नेशनल चैंपियनशिप में गांव का नाम रोशन करते हुए कराटे खिलाड़ी अभिषेक कुमार व एकांत ने गोल्ड मेडल, मनीष व राजन ने सिल्वर मेडल और मनी ने ब्राउंज मेडल हासिल किया है। इस दौरान मुख्य रूप से कोच सुनील दत्त व प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के सीनियर उपाध्यक्ष दीपक मेहरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर अरुण कुमार, प्रशांत कैलाश, रोहित, संजीव थापा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी