पे-कमीशन रिपोर्ट पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन

छठे पे-कमीश्न की रिपोर्ट में कर्मचारियों का वेतन निर्धारित किए जाने पर पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने अपना विरोध जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:01 PM (IST)
पे-कमीशन रिपोर्ट पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन
पे-कमीशन रिपोर्ट पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पठानकोट: छठे पे-कमीश्न की रिपोर्ट में कर्मचारियों का वेतन निर्धारित किए जाने पर पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने अपना विरोध जताया है। बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन के बैनर तले पंजाब सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया।

उन्होंने कहा कि इसी रोष स्वरुप यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने 22 जून से कलम छोड़ हड़ताल शुरू की है। यूनियन पदाधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट में कर्मचारियों का वेतन निर्धारित किया गया है, जिसका मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी पूरी तरह से विरोध करते हैं। वेतन फिक्स करने से कर्मचारियों को किसी किस्म का कोई लाभ नहीं हुआ है औरजो थोड़ा बहुत लाभ मिल रहा था उसे भी वापस लिया जा रहा है। इसीलिए मंगलवार से मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के बैनर तले कलम छोड़ हड़ताल शुरू की गई है। सेंटर बाडी जो भी आगे आदेश करेगी उसके तहत अगला कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, सतीश कुमार, सुभाष चंद्र, अजय सैनी, चरणजीत सिंह, अमर चंद, कुलविद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अजय भाटिया,सर्बजीत सिंह, राजेश कुमार, सचिन शर्मा, सविता रानी, गुरप्रीत कौर, सीमा मेहरा, कमलजीत कौर, पूनम पठानिया, सविता सैनी व पूजा देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी