मांगों को लेकर गरजे रोडवेज व पनबस कर्मी

वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को गेट रैली कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:13 AM (IST)
मांगों को लेकर गरजे रोडवेज व पनबस कर्मी
मांगों को लेकर गरजे रोडवेज व पनबस कर्मी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पंजाब रोडवेज कर्मचारियों और पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को गेट रैली कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने मांगों की अनदेखी करने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर एटक के प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह, कुलदीप सिंह, जसपाल, देवेंद्र कुमार व देवा सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज और पनबस को पीआरटीसी में विलय किया जा रहा है, जिसका सभी संगठनों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि विभाग के उत्थान के लिए कोई विशेष पैकेज व योजना नहीं बनाई जा रही, जिस कारण रोडवेज को लगातार घाटा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पनबस की जो बसें कर्जा मुक्त हो चुकी हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से रोडवेज में शामिल किया जाए, ताकि रोडवेज की माली स्थिति ठीक हो सके। इस मौके पर इंटक से अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, सचिव मलकीत सिंह, राज्य अध्यक्ष जीवन मल्होत्रा, कैशियर राजन सैनी, कर्मचारी दल से अमरिदर सिंह अध्यक्ष, गगनदीप सिंह सचिव, प्रदीप कुमार कैशियर, हरप्रीत सिंह, कंडक्टर यूनियन से अध्यक्ष लखविदर सिंह, सचिव प्रीतम लाल, मिनिस्ट्रियल स्टाफ से अध्यक्ष कुलविदर सिंह, सचिव चरणजीत सिंह, कैशियर अमरचंद, पनबस कांट्रेक्ट यूनियन के अध्यक्ष सुखविदर सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह, राज्य अध्यक्ष जोगिदर पाल, कैशियर राजकुमार, शेड्यूल कास्ट यूनियन से अध्यक्ष मनोहर लाल, सचिव रविद्र कुमार, उप प्रधान हरबंस लाल भी उपस्थित थे। यह है मांगे

-कर्जा मुक्त पनबस को पंजाब रोडवेज में कर्मचारियों सहित शामिल किया जाए।

-समय सारणी को दोबारा बनाया जाना चाहिए।

-अवैध संचालन को तत्काल रोका जाए।

chat bot
आपका साथी