दुनेरा गांव के मोहल्ला मरोह की सड़कें कच्ची, लोग परेशान

गांव दुनेरा के मुहल्ला मरोह निवासी घरों को पक्की सड़क न होने के कारण परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:05 PM (IST)
दुनेरा गांव के मोहल्ला मरोह की सड़कें कच्ची, लोग परेशान
दुनेरा गांव के मोहल्ला मरोह की सड़कें कच्ची, लोग परेशान

संवाद सहयोगी दुनेरा: गांव दुनेरा के मुहल्ला मरोह निवासी घरों को पक्की सड़क न होने के कारण परेशान हैं। पंचायत सदस्य बाबूराम, ममता देवी, सीमा देवी, नगमा देवी, रजनी गुप्ता, पुष्पा, विमला, बाबू राम, नरेश सोबिया, राम, कल्याण सिंह, कुलदीप सिंह, संजीव नीलम ने बताया कि वार्ड सात में कच्चा रास्ता बनाने के लिए केशव राम ने अपनी 22 मरले निजी उपजाऊ जमीन ग्राम पंचायत दुनेरा को दान दी थी। परंतु इसके बावजूद भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इस रास्ते को बनाने के लिए बरसाती नाले पर पुल तो बनकर तैयार हो गया था, मगर उसके पीछे का लगभग 30 मीटर रास्ता पिछले लंबे समय से नहीं बनाया गया है, जिसके कारण मोहल्ला मरोह निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गांव के सरपंच राजेश कुमार ने कहा कि सड़क के काम को जंगलात विभाग की ओर से रोका गया था, परंतु यह काम मेरे कार्यकाल से पहले का है अब यह काम मेरी जानकारी में आया है और मोहल्ला वासियों की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र को मैंने अपनी सहमति देकर जिलाधीश कमिश्नर पठानकोट से प्रार्थना की है कि उक्त मोहल्ले को रास्ता बनाने के लिए जल्द निर्देश जारी किए जा सकें।

chat bot
आपका साथी