ब्लाक घरोटा की सड़कें खस्ताहाल, ग्रामीण हो रहे परेशान

घरोटा ब्लाक के गांव फरीदानगर जकरौर चशमा लदपालवां की सडकें पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:20 PM (IST)
ब्लाक घरोटा की सड़कें खस्ताहाल, ग्रामीण हो रहे परेशान
ब्लाक घरोटा की सड़कें खस्ताहाल, ग्रामीण हो रहे परेशान

संस, नरोट मेहरा :

घरोटा ब्लाक के गांव फरीदानगर, जकरौर, चशमा, लदपालवां की सडकें पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी हैं। सडक पर भट्ठा मालिकों की ओर से अवैध मिट्टी ढोने के लिए चलाई जा रही ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के विधायक उक्त सड़कों को पूरी तरह से भूल चुके हैं। इसके चलते लोगों का शिष्टमंडल जिलाधीश व एसएसपी को मिलेगा। लेबर शेड में मजदूरों को बताएं ट्रैफिक नियम ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से लेबर शेड में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। सेमिनार के दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार ने मजदूरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक ही नहीं बल्कि साइकिल चालकों और सड़क पर पैदल राहगीरों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पैदल राहगीर सड़क पार करते समय पहले सड़क की दोनों तरफ देखें फिर अगर कोई वाहन न आ रहा हो तभी सड़क पार करें। इसी प्रकार साइकिल चलाते समय सड़क के बीचो-बीच न चले। ऐसे में सड़क दुर्घटना हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के मजदूरों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जोगिदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। मंत्री बाजवा से मिले चेयरमैन दविंद्र दर्शी

पंजाब कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र बाजवा से राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब चेयरमैन दविंद्र दर्शी व खेतीबाड़ी बैंक चेयरमैन अवतार कलेर ने मुलाकात की। इस दौरान उक्त जनों ने कैबिनेट मंत्री से जिला पठानकोट व हलका सुजानपुर की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की। उनकी ओर से कैबिनेट मंत्री बाजवा को सुजानपुर क्षेत्र की समस्याओं संबंधी बताया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि सुजानपुर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी