सड़क क्रास कर रहे नायब सूबेदार को स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, दो घायल

कैंट स्टेशन के बाहर सड़क क्रास कर रहे नायब सूबेदार और उनकी बेटी को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:46 PM (IST)
सड़क क्रास कर रहे नायब सूबेदार को स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, दो घायल
सड़क क्रास कर रहे नायब सूबेदार को स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, दो घायल

संवाद सहयोगी, पठानकोट

कैंट स्टेशन के बाहर सड़क क्रास कर रहे नायब सूबेदार और उनकी बेटी को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नायब सूबेदार विजय कुमार निवासी गांव मठ, थाना पालमपुर, जिला कांगड़ा ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी और दो बच्चों आकांक्षा व अक्षिता के साथ फैजाबाद जाने के लिए कैंट स्टेशन पर जा रहे थे। जैसे ही वह पठानकोट कैंट स्टेशन के सामने सड़क पार करने लगे तो सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह और बेटी सड़क पर गिर गए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके से भाग गया। थाना डिवीजन नंबर दो अज्ञात स्कूटी सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी