पुल पर रेलिंग न होने से युवक स्कूटी समेत नहर में गिरा

अड्डा कोटली मुगलां के पास शुक्रवार देर शाम दशहरा मनाकर घर लौट रहा व्यक्ति स्कूटी समेत यूबीडीसी नहर में जा गिरा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 10:45 PM (IST)
पुल पर रेलिंग न होने से युवक स्कूटी समेत नहर में गिरा
पुल पर रेलिंग न होने से युवक स्कूटी समेत नहर में गिरा

संवाद सहयोगी, नरोट मेहरा

अड्डा कोटली मुगलां के पास शुक्रवार देर शाम दशहरा मनाकर घर लौट रहा व्यक्ति स्कूटी समेत यूबीडीसी नहर में जा गिरा। नहर के किनारे रोड पर न ही रे¨लग और न ही लाइ¨टग का प्रबंध न होने के कारण व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ। इसके बाद लोगों ने किसी तरह व्यक्ति को नहर से निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। व्यक्ति की पहचान सुखदेव राज निवासी पच्चोचक्क के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और नहर किनारे रे¨लग व लाइ¨टग लगाने की मांग की। प्रदर्शन करते हुए पूर्व सरपंच बल¨वदर ¨सह ढिल्लों, पंचायत मेंबर चुन्नीलाल, सुख¨वदर ¨सह, अमीरचंद, हरपाल ¨सह, सचिन मेहरा, सुखदेव राज, भूपेंद्र ¨सह, बलवीर राज ने कहा कि यूबीडीसी नहर के किनारे न तो रे¨लग है और न ही लाइ¨टग का कोई प्रबंध किया गया है। इससे आए दिन यहां पर हादसे होते ही रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ लाइ¨टग न होने से यहां लूट की घटनांए भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों लोग यहां से रोजाना गुजरते हैं बावजूद इसके प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द यहां पर लाइ¨टग एंव रे¨लग का प्रबंध किया जाए। वहीं, इस संबंधी यूबीडीसी के एसडओ कलेर से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला उनके अधीन नहीं आता है।

chat bot
आपका साथी