निगम ने 82 दुकानदारों से लेने हैं 19.50 लाख रुपये, सुपरिटेंडेंट ने कहा- रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडरों के फार्म भरने के काम की वजह से कार्रवाई नहीं कर पाए

गौर हो कि निगम की 608 दुकानें में से करीब 82 ऐसे दुकादार हैं जिन्होंने पिछले लंबे समय से अपना किराया नहीं दिया है। यह राशि 19.50 लाख रुपये से अधिक हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:35 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:35 AM (IST)
निगम ने 82 दुकानदारों से लेने हैं 19.50 लाख रुपये, सुपरिटेंडेंट ने कहा- रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडरों के फार्म भरने के काम की वजह से कार्रवाई नहीं कर पाए
निगम ने 82 दुकानदारों से लेने हैं 19.50 लाख रुपये, सुपरिटेंडेंट ने कहा- रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडरों के फार्म भरने के काम की वजह से कार्रवाई नहीं कर पाए

जागरण संवाददाता, पठानकोट: किराये के रूप में नगर निगम के लाखों रुपये दबाने वाले दुकानदारों के खिलाफ रेंट ब्रांच अब सख्त हो गया है। उन्होंने सख्ती के साथ रिकवरी तेज कर दी है। रेंट ब्रांच की टीम ने पिछले एक सप्ताह में लगातार बकाया धारकों से संपर्क कर उन्हें जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है। बकाया जमा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। निगम को आने वाले दिनों में करीब आठ लाख रुपये की रिकवरी होने की उम्मीद है। गौर हो कि निगम की 608 दुकानें में से करीब 82 ऐसे दुकादार हैं जिन्होंने पिछले लंबे समय से अपना किराया नहीं दिया है। यह राशि 19.50 लाख रुपये से अधिक हो चुकी है। उक्त दुकानदारों को निगम ने कई बार मौखिक तौर पर अवगत करवाया, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।

रेंट ब्रांच द्वारा दुकानदारों की तरफ खड़ी लाखों रुपये की राशि न आने को लेकर पिछले दिनों निगम कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद हायर अथारिटी ने बकाया धारकों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था, लेकिन सरकार ने उन्हें शहर के रजिस्टर्ड वेंडरों को दी जाने वाली सुविधाओं के तहत फार्म भरने के काम में लगा दिया। अधिकारियों का कहना है कि इसी कारण वे बकाया धारकों पर कार्रवाई नहीं कर पाए। रिकवरी के काम में लाएंगे तेजी : सुपरिटेंडेंट

निगम सुपरिटेंडेंट दर्शना ने कहा कि पहले कोरोना और फिर बाद में रजिस्टर्ड ट्रीट वेंडरों के फार्म भरने के काम की वजह से बकाया धारकों पर कार्रवाई नहीं की जा सकी। निगम प्रशासन ने अब बकाया धारकों को नोटिस के बजाय रिकवरी की रफ्तार को तेज करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वे द अपनी टीम के साथ बकाया धारकों के पास जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी