जिले में तेजी से की जा रही गेहूं की लिफ्टिग : डीसी

जिला प्रशासन ने वर्ष 2021 के लिए पठानकोट जिले में 60792 मीट्रिक टन गेहूं आने का लक्ष्य रखा था लेकिन इस साल गेहूँ की फसल जिला पठानकोट में पहले की तुलना में बेहतर थी और मंडियो में 80000 मीट्रिक टन के करीब गेहूं पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:52 PM (IST)
जिले में तेजी से की जा रही गेहूं की लिफ्टिग : डीसी
जिले में तेजी से की जा रही गेहूं की लिफ्टिग : डीसी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिला प्रशासन ने वर्ष 2021 के लिए पठानकोट जिले में 60792 मीट्रिक टन गेहूं आने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस साल गेहूँ की फसल जिला पठानकोट में पहले की तुलना में बेहतर थी और मंडियो में 80,000 मीट्रिक टन के करीब गेहूं पहुंचा। यह बात डीसी संयम अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि अब तक 79719 मीट्रिक टन गेहूं पठानकोट जिले की विभिन्न मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से 79704 मीट्रिक टन गेहूं विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि पठानकोट जिले की मंडियों मेंअब तक खरीदे गए कुल गेहूं में से 27359 मीट्रिक टन पनग्रेन, मार्कफेड द्वारा 13395 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 14579 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन द्वारा 9957 मीट्रिक टन , एफसीआइ ने 14414 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को गेहूं की लिफ्टिग में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मंडियों में गेहूं की आवक पिछले वर्षों की तुलना में तेज है। यह एक बड़ी पहल थी कि कोविड की दूसरी लहर के बावजूद, मंडियों से बड़ी योजना के साथ गेहूं की खरीद की गई और कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिले के सभी निवासियों से आग्रह किया जा रहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना का प्रभाव जिले में समाप्त हो सके।

chat bot
आपका साथी