एनसीसी कैडेट्स को रैंक आबंटित किए

सरकारी आइटीआइ पठानकोट में प्रिसिपल हरीश मोहन की अध्यक्षता में लेफ्टिनेंट सुखवीर काटल के सहयोग से एनसीसी-7 पंजाब बटालियन के ट्रूप में से योग्य एनसीसी कैडेट्स को रैंक आबंटित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 03:54 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स को रैंक आबंटित किए
एनसीसी कैडेट्स को रैंक आबंटित किए

जागरण संवाददाता, पठानकोट : सरकारी आइटीआइ पठानकोट में प्रिसिपल हरीश मोहन की अध्यक्षता में लेफ्टिनेंट सुखवीर काटल के सहयोग से एनसीसी-7 पंजाब बटालियन के ट्रूप में से योग्य एनसीसी कैडेट्स को रैंक आबंटित किए गए। लेफ्टिनेंट सुखवीर काटल ने बताया कि ग्रुप में अनुशासित नेतृत्व के लिए यह रैंक आबंटित किए जाते हैं। इसमें कैडेट्स अपने वरिष्ठ कैडेट्स के नेतृत्व में एकता और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सीखने की प्रक्रिया से गुजरते हैं। इससे कैडेट्स को अनुशासित जीवन तथा देश की सेनाओं में सेवा देने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार होने में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एसयूओ निखिल कुमार तथा अभिषेक, यूओ सचिन, अमित सिंह, रमण कुमार, दिनेश और मुकेश कुमार, सीक्यूएमटी आतिश कुमार और प्रणव महाजन, सार्जेंट युवराज तथा संचित, कारपोरल रमेश और लेफ्टिनेंट कारपोरल बलजीत सिंह को रैंक आबंटित किए गए। इस दौरान प्रिसिपल हरीश मोहन और लेफ्टिनेंट सुखबीर काटल के साथ इंस्ट्रक्टर राजन कुमार, अश्वनी कुमार, नरेंद्र कुमार तथा कैशियर दविदरजीत भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी