रामकिशन बने एबीएचएसएस के अध्यक्ष

अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति (एबीएचएसएस) की बैठक देहाती यूथ जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार और कैंबी की अध्यक्षता में समिति के कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:58 PM (IST)
रामकिशन बने एबीएचएसएस के अध्यक्ष
रामकिशन बने एबीएचएसएस के अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति (एबीएचएसएस) की बैठक देहाती यूथ जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार और कैंबी की अध्यक्षता में समिति के कार्यालय में हुई। इसमें विशेष रूप से पंजाब यूथ उपाध्यक्ष लक्की सरमाल उपस्थित हुए। इस बैठक में रामकिशन को गांव इस्लामपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रामकिशन ने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी तरह से निभाएंगे। इस अवसर पर पंजाब यूथ उपाध्यक्ष लक्की सरमाल ने कहा कि पंजाब के अमृतसर के पास भगवान श्रीराम का पुतला फूंकना निंदनीय है। इस घटना से पंजाब भर के हिदू समाज में रोष है। भगवान श्रीराम हमारे आराध्य देव हैं ऐसे में उनके पुतले को आग लगाना घोर अपराध है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। देश विरोधी ताकतों के इशारों पर कुछ लोग हिदू धर्म के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। अगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो समिति आगामी रणनीति बनाने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर मनीष भगत, गुरनाम सिंह, कमल कुमार, कमल भगत, साहिल कुमार, हरदीपसिंह, कार्तिक भगत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी