बाबामोनी मंदिर में हवन-पूजन करवा शुरू की चुनाव की तैयारी

भाजपा छोड़ चुके पार्षद राजकुमार गुप्ता द्वारा सुजानपुर के बाबामोनी मंदिर में माथा टेक कर हवन करवा कर विधानसभा चुनाव लड़ने की मुहिम की शुरुआत कर दी ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:25 PM (IST)
बाबामोनी मंदिर में हवन-पूजन करवा शुरू की चुनाव की तैयारी
बाबामोनी मंदिर में हवन-पूजन करवा शुरू की चुनाव की तैयारी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : भाजपा छोड़ चुके पार्षद राजकुमार गुप्ता द्वारा सुजानपुर के बाबामोनी मंदिर में माथा टेक कर हवन करवा कर विधानसभा चुनाव लड़ने की मुहिम की शुरुआत कर दी । पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष पार्षद राजकुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने 37 वर्ष बीजेपी की सेवा की है, लेकिन उन्हें विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं मिला, लेकिन हलके के लोगों ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है और वह लगातार पांच बार से पार्षद का चुनाव जीते रहे हैं । उन्होंने बताया कि उनके शहर में ही नहीं बल्कि पूरे विधानसभा हलका सुजानपुर के लोग उन्हें प्यार करते हैं, जिसके चलते उन्होंने आजाद विधानसभा चुनाव लड़ने का निश्चय किया है। इस मौके पर उन्होंने वर्करों को आह्वान किया कि वह विधानसभा सुजानपुर हल्के में चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनका नहीं आम जनता का चुनाव है। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की जनता इसका फैसला करेगी ।

सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू के विरोध में उन्होंने कहा कि जनता उनसे 15 वर्ष में किए कार्यों का हिसाब मांगेगी। इस मौके पर एडवोकेट ललित महाजन, एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, पूर्व पार्षद जगदीश राज, पूर्व पार्षद सुदेश कुमारी, पूर्व पार्षद परशुराम, देशराज, सुनील महाजन, अशोक शर्मा मनोहर लाल श्यामलाल, ऋषि बब्बर, रवि बब्बर,आकाश शर्मा, बोधराज रमेश शर्मा ,रूपलाल पपियाल, चरणदास दीपक महाजन, बलवंत राज, जोगराज सरपंच संजीव जोशी, समिति मेंबर देओल सिंह, चरणजीत सिंह सुरेश महाजन बोबी, शाम महाजन, बद्री महाजन, महिद्र प्रताप पुरी, डा. राजेंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम महाजन, मोहनलाल डोगरा, सुनील महाजन, डा. ललित महाजन, प्रिसिपल त्रिभुवन सिंह, पवन महाजन, सोम राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी