होलेसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव: राजेश महाजन पांचवीं बार बने होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान

चुनाव अधिकारी मोक्ष महाजन कुलजीत सलारिया हरीश महाजन और इलेक्शन आब्जर्वर प्रदीप महाजन और पवन महाजन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए करीब पांच साल बाद केमिस्ट एसोसिएशन का चुनाव वोटिग से करवाया गया। रविवार को ढांगू रोड स्थित एक निजी होटल में करवाए गए चुनाव में शत प्रतिशत मत पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:54 PM (IST)
होलेसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव: राजेश महाजन पांचवीं बार बने होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान
होलेसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव: राजेश महाजन पांचवीं बार बने होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान

संवाद सहयोगी, पठानकोट : होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान पद के चुनाव में राजेश महाजन ने जीत हासिल की। राजेश महाजन बब्बा को कुल 53 व अजय सूद को 43 मत पड़े। चुनाव के बाद समर्थकों ने खुशी जाहिर की और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। चुनाव अधिकारी मोक्ष महाजन कुलजीत सलारिया हरीश महाजन और इलेक्शन आब्जर्वर प्रदीप महाजन और पवन महाजन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए करीब पांच साल बाद केमिस्ट एसोसिएशन का चुनाव वोटिग से करवाया गया। रविवार को ढांगू रोड स्थित एक निजी होटल में करवाए गए चुनाव में शत प्रतिशत मत पड़े। चुनाव न होने के कारण दो भाग में बंट गई थी एसोसिएशन

होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान पद का चुनाव हर दो साल पर करवाए जाने का प्रावधान है। पिछले काफी समय से चुनाव न होने को लेकर एसोसिएशन दो भाग में बंट गई थी। एक पक्ष दूसरे पर निजी स्वार्थ के लिए चुनाव न करवाने का आरोप लगा रहा था, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि कोविड की वजह से चुनाव में देरी हो रही है। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन से शिकायत के बाद सात सितंबर को मीटिग बुलाई गई। इस मीटिग में दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। नाराज सदस्यों ने काफी देर से इलेक्शन न करवाए जाने पर रोष प्रकट किया था। मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा ने कहा के कोरोनावायरस की लहर के कारण पिछले दो साल कोई मीटिग नहीं हो पाई और अब जब स्थिति नियंत्रण में है तो चुनाव करवाएं जा रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फैसला किया था कि आते 15 दिनों में चुनाव करवा दिए जाएंगे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरीश महाजन को इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया गया। रविवार को दोपहर एक से लेकर दो बजे तक चुनाव करवाए गए। इस चुनाव में सभी 96 सदस्यों ने भाग लिया। पुलिस भी रही मुस्तैद, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

चुनाव बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस भी मुस्तैद रही। चुनाव होने से पहले यहां पर पुलिस कर्मचारी पहुंच गए थे। हालांकि यह चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। किसी भी प्रकार की किसी को परेशानी नहीं आई। इस चुनाव के दौरान सरकार की ओर से जारी हिदायतों का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया। शारीरिक दूरी का चुनाव के समय ध्यान रखा गया। यूनियन को और मजबूत किया जाएगा

राजेश महाजन बब्बा ने कहा कि सबको साथ जोड़कर यूनियन को और मजबूत किया जाएगा जो लोग किसी कारणवश यूनियन से बाहर थे उनको भी अपने साथ जोड़ा जाएगा और हमेशा की तरह पठानकोट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन अपने साथियों के हितों के लिए प्रयत्नशील रहेगी। तीन बार जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं बब्बा

गौर हो कि राजेश महाजन पठानकोट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के तीन बार जनरल सेक्रेटरी भी रहे हैं। राजेश महाजन बब्बा जिला व्यापार मंडल के जिला प्रभारी भी हैं और आल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सक्रिय सदस्य हैं। वह पांचवी बार प्रधान बने हैं। राजेश महाजन बब्बा आल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआइओसीडी) के कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य हैं।

chat bot
आपका साथी