पीडब्ल्यूडी तालमेल संघर्ष कमेटी छह अक्तूबर को पटियाला में निकालेगी रैली

18 अगस्त को पटियाला में की गई रैली में जिला प्रशासन की ओर से कैबिनेट सब कमेटी के साथ मांगों संबंधी बातचीत के लिए समय तय किया गया था लेकिन अभी तक उनकी कैबिनेट सब कमेटी के साथ बैठक में नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:05 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी तालमेल संघर्ष कमेटी छह अक्तूबर को पटियाला में निकालेगी रैली
पीडब्ल्यूडी तालमेल संघर्ष कमेटी छह अक्तूबर को पटियाला में निकालेगी रैली

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस मौके पर चेयरमैन सतीश शर्मा व राजेंद्र कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार ने छठे पे-कमीशन में वाटर सप्लाई सैनिटेशन फील्ड कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। 18 अगस्त को पटियाला में की गई रैली में जिला प्रशासन की ओर से कैबिनेट सब कमेटी के साथ मांगों संबंधी बातचीत के लिए समय तय किया गया था, लेकिन अभी तक उनकी कैबिनेट सब कमेटी के साथ बैठक में नहीं हो सकी। अब रोष स्वरूप छह अक्तूबर को पटियाला में महारैली की जा रही है। इस मौके पर प्रधान रजिदर कुमार, महासचिव सुरेश कुमार, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सैनी, मोहन सिंह, गोवर्धन सिंह, प्यार सिंह, मोहन सिंह, पवन कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, कुलदीप शर्मा, अविनाश चंद्र, अश्विनी कुमार, सोमराज, सत्येंद्र कुमार, अमन कुमार, दलजीत सिंह, शमशेर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी