पंजाब स्टेट पेंशनर एसोसिएशन ने का रोष प्रदर्शन

पंजाब स्टेट पेंशनर्स एसोसिएशन सुजानपुर की बैठक जिला प्रधान रामदास शर्मा की अध्यक्षता में सुजानपुर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:04 PM (IST)
पंजाब स्टेट पेंशनर एसोसिएशन ने का रोष प्रदर्शन
पंजाब स्टेट पेंशनर एसोसिएशन ने का रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

पंजाब स्टेट पेंशनर्स एसोसिएशन सुजानपुर की बैठक जिला प्रधान रामदास शर्मा की अध्यक्षता में सुजानपुर में हुई। इस मौके पर जिला सरपरस्त सत्य प्रकाश, जिलाध्यक्ष रामदास शर्मा तथा सरपरस्त सत्य प्रकाश ने कहा कि 22 जून को पेंशनर्स की हो रही जालंधर रैली में पठानकोट से काफी संख्या में पेंशनर भाग लेंगे। 18 जून को लुधियाना में हो रही रैली में भी जिला पठानकोट से काफी संख्या में पेंशनर जाएंगे।

पंजाब सरकार की ओर से 30 अगस्त 2021 को ग्रेड दोहराई का लालीपाप देकर पेंशनर को परेशान किया है जिसे पेंशनरों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द से जल्द पेंशन दोहराई करें, बकाया किस्तों को जारी करें, मेडिकल भत्ते की राशि को बढ़ाकर प्रति महीना 2000 किया जाए, वर्ष 2006 से पहले तथा बाद के पेंशनर्स में समानता लाई जाए। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान बलदेव राज, सचिव रतनलाल, रमेश शर्मा, कुलदीप राय, बलवंत राय, नर मोहन सिंह, रेवती रमण, यशपाल, तरसेम लाल, रघुवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी