पंजाब स्टेट पेंशनर कनफेडरेशन ने किया रोष प्रदर्शन

पंजाब स्टेट पेंशनर्स कंफेडरेशन की बैठक जिला प्रधान कृष्ण लाल विशिष्ट की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 11:00 PM (IST)
पंजाब स्टेट पेंशनर कनफेडरेशन ने किया रोष प्रदर्शन
पंजाब स्टेट पेंशनर कनफेडरेशन ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

पंजाब स्टेट पेंशनर्स कंफेडरेशन की बैठक जिला प्रधान कृष्ण लाल विशिष्ट की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। जिला प्रधान कृष्ण लाल विशिष्ट ने कहा कि सरकार पेंशनरों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। पेंशनरों की मांगों के हल के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण राज्य भर के पेंशनरों में सरकार के खिलाफ रोष है। सरकार की ओर से पे कमीशन की रिपोर्ट को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द से जल्द पेंशन रिवीजन करें, वर्ष 2006 से पहले और बाद के पेंशनरों में समानता लाई जाए। महंगाई भत्ते की सभी बकाया किस्त को जारी किया जाए। मेडिकल भत्ते की राशि को बढ़ाकर 2000 किया जाए, बसों में निशुल्क सेवा का लाभ दिया जाए, पेंशनरों के बच्चों को पहल के आधार पर नौकरी दी जाए, बैंक का रिकार्ड स्थानीय स्तर पर रखा जाए। इस अवसर पर महासचिव मोहन लाल डोगरा, बाल मुकंद, राजपाल शर्मा ,सुभाष चंद्र, विनोद कुमार, ओम सिंह, रति पाल, यशपाल, तिलकराज धीमान, केवल कृष्ण आदि उपस्थित थे। पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप यूनियन कल जलाएगी प्रतियां

इधर, पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन जिला पठानकोट, गुरदासपुर की बैठक जिला प्रधान सतनाम सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिला प्रधान सतनाम सिंह, महासचिव रमेश पाल शर्मा, पीएसएसफ जिला अध्यक्ष रजिदर धीमान आदि ने बताया कि पे कमीशन रिपोर्ट देरी को लेकर छह अप्रैल को पूरे पंजाब में प्रतियां जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। जिसके तहत पठानकोट, गुरदासपुर में भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब यूटी संघर्ष कमेटी द्वारा 16 अप्रैल को पटियाला में जोनल रैली की जाएगी उसके बाद 27 अप्रैल को शहीद यादगार हाल जालंधर में जोनल रैली की जाएगी उन्होंने कहा वाटर सप्लाई सेनिटेशन विभाग के कर्मचारियों की मांगों को लेकर 29 अप्रैल को एचओडी दफ्तर मोहाली में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर नेक राज सरंगल, सतीश शर्मा, रमेश पाल शर्मा, मनोहर लाल, द्वारकानाथ, थारू राम, गुरनाम सिंह, प्रेम सिंह, रजिदर कुमार, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, लवली शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी