पाकिस्‍तान से घुसपैठ रोकने को पठानकोट में पंजाब पुलिस के कमांडो तैनात

पंजाब केे पठानकोट में भारत-पाकिस्‍तान बार्डर पर पा‍क की ओर से घुसपैठ की लगातार कोशिश होती रहती है। इससे सुरक्षा को बडा खतरा पैदा हो गया है़। सीमा पार से घुसपैठ रोकने को अब पठानकोट में पंजाब पुलिस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:53 AM (IST)
पाकिस्‍तान से घुसपैठ रोकने को पठानकोट में पंजाब पुलिस के कमांडो तैनात
पठानकोट में भारत- पाकिस्‍तान बार्डर पर घुसपैठ रोकने को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (फाइल फोटो)

पठानकोट, जेएनएन। सर्दी का मौसम शुरू होते ही भारत-पाक सीमा के बमियाल सेक्टर व जम्मू-कश्मीर की सीमा के निकट से घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जिला पुलिस ने सुरक्षा तंत्र को चौकस कर दिया है। पुलिस ने दस ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां से घुसपैठ हो सकती है। वहां नाकाबंदी कर पंजाब पुलिस के स्पेशल कमांडो को तीन माह तक के लिए तैनात कर दिया गया है। ये कमांडो 12 से 15 की संख्या में अलग-अलग स्थानों पर आठ-आठ घंटे की ड्यूटी करेंगे। ये दस प्वाइंट ऐसे हैं, जोकि भारत-पाक बार्डर व जम्मू-कश्मीर के कठुआ एरिया  के साथ लगते हैं।

पुलिस ने ऐसे दस स्थानों को किया चयनित, जहां से हो सकती है घुसपैठ

बार्डर एरिया में तैनात इन स्पेशल कमांडो की ड्यूटी पहली दिसंबर से लेकर आगामी वर्ष फरवरी अंत तक रहेगी। कुछ साल पहले सर्दी के मौसम में धुंध के दौरान दहशतगर्दों ने एयरबेस पर हमला किया था। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कमांडों की तैनाती के साथ पीसीआर कर्मचारियों को की मदद भी ली जाएगी। पीसीआर कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। पुलिस कर्मचारी रात के समय एक- दूसरे से तालमेल बनाकर इन क्षेत्रों में नजर भी रहेंगे।

भारत-पाक सीमा के बमियाल सेक्टर व जम्मू-कश्मीर की सीमा के निकट से घुसपैठ की आशंका

एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि पुलिस की ओर से चयनित किए गए ये वह स्थान हैं, जहां से घुसपैठ की आशंका रहती है। ऐसे में पुलिस ने स्पेशल पुलिस कमांडो लगाकर इन प्वाइंटों पर नजर रखने की योजना बनाई है। इन स्थानों से भारत-पाक जीरो लाइनों स्थित बमियाल सेक्टर व जम्मू-कश्मीर के कठुआ  इत्यादि एरिया से होकर पंजाब में प्रवेश करने वाले स्थानों पर पैनी निगाह रखी जाएगी।

संदिग्ध देखे जाने की घटनाएं

साल 2015 में 28, 2016 में 13, 2017 में सात, 2018 में16 व 2019 में तीन बार संदिग्ध देखे गए जबकि कोई भी पकड़ में नहीं आया।  इसके अलावा भारत-पाक की जीरो लाइन स्थित बमियाल सेक्टर  के साथ-साथ नरोट जैमलसिंह में कई बार संदिग्ध वाहनों के दिखने तथा पुलिस की ओर से इन वाहनों को बरामद किए जाने की घटनाएं हो चुकी हैं। जून 2017 में जम्मू-कश्मीर से छीनी गई स्कार्पियो गाड़ी बमियाल में मिली थी। पुलिस के घेरने पर संदिग्ध गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। कुछ समय पहले भी पुलिस ने ऐसी ही एक स्कार्पियो बरामद की थी।

यह भी पढ़ें: पंजाब की बुजुर्ग महिला का कंगना को जवाब- काम नहीं है तो मेरे खेतों में कर सकती हो मजदूरी

यह भी पढ़ें: Big Boss 14 : बहू रूबीना के बेटे से तलाक की बात सुन लुधियाना में रहते सास-ससुर के उड़े हाेश, कही यह बात

यह भी पढ़ें: हरियाणा में दिख रहे कोरोना वायरस के नए लक्षण, ठीक होने के बाद भी रहें सावधान


यह भी पढ़ें: किसानों के कूच के दौरान हरियाणा में लगे पाकिस्तान समर्थक नारे, BJP ने कहा- अब तो इशारे समझो


यह भी पढ़ें: फिर मसीहा बने सोनू सूद, 12 वर्ष की पीड़ा हुई खत्म और अमन को हरियाणा में मिली नई जिंदगी


यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान में स्पिन बाॅलिंग पर खूब जड़े छक्‍के, सियासत की पिच पर फिरकी में बुरे फंसे सिद्धू

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी