'पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों में बेड रेट करे निर्धारित'

पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए बेड रेट निर्धारित करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:00 PM (IST)
'पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों में बेड रेट करे निर्धारित'
'पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों में बेड रेट करे निर्धारित'

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए बेड रेट निर्धारित करें। यह बात सोशल वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन प्रिसिपल त्रिभुवन सिंह, प्रधान पवन महाजन, राकेश गुप्ता, सीनियर सिटीजन मोहनलाल डोगरा, पुरुषोत्तम महाजन, अवतार सिंह, दिशा सत्या मंच सुजानपुर के पदाधिकारी डा. दर्शन त्रिपाठी व डा. लेखराज ने कही। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में मनमर्जी से रेट वसूले जा रहे है। आइसीयू रूम का 16000, एचडीयू रूम का 14000, प्राइवेट रूम का 12000, सेमी प्राइवेट रूम का 10000 तथा जनरल बेड का 3800 रूपये वसूल किया जा रहा है। वहीं 1000 रूपये आक्सीजन चार्ज, डाक्टर फीस 1500 रुपया, नर्सिंग फीस चार्ज 1000 रूप्ये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज किया जा रहा है। जबकि दवाइयां, टेस्टिग का खर्चा अलग है। उन्होंने कहा सात से लेकर 10 दिन तक मरीज को दाखिल किया जाता है तथा मरीज के परिजनों से ढाई लाख से लेकर तीन लाख तक वसूल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी होने के चलते परिवार के सदस्य पहले ही परेशान होते हैं। दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पताल की लूट जारी है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि सरकारी अस्पतालों में तो ईलाज किया जा रहा है मिशन फतेह किट भी दी जा रही है जिसके मरीज काफी ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर सुविधा न होने के कारण लोग प्राइवेट अस्पतालों में अपने मरीजों को बचाने के लिए दाखिल हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों का इलाज का खर्च भी सरकार की ओर से किया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से जो मनमर्जी से बेड रेट वसूल किए जा रहे हैं उनके रेट निर्धारित किए जाएं। अधिक रेट वसूलने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी