तीन दिवसीय पल्स पालियो मुहिम शुरू

टीमों को दिशा निर्देश दिए गए कि जिले में कोई भी 0 से 5 साल का बच्चा न छूटे। जिला टीकाकरण अफसर डा. दरबार राज ने जिले में काम कर रही सेहत विभाग की टीमों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:21 PM (IST)
तीन दिवसीय पल्स पालियो मुहिम शुरू
तीन दिवसीय पल्स पालियो मुहिम शुरू

संवाद सूत्र, पठानकोट : सेहत विभाग की तरफ से रविवार को तीन दिवसीय 'माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम' की शुरुआत सिविल सर्जन डा. हरविदर सिंह ने की। इस मौके पर सिविल सर्जन ने सेहत विभाग की टीमों को अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। टीमों को दिशा निर्देश दिए गए कि जिले में कोई भी 0 से 5 साल का बच्चा न छूटे। जिला टीकाकरण अफसर डा. दरबार राज ने जिले में काम कर रही सेहत विभाग की टीमों का निरीक्षण किया। डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा भी जिला पठानकोट में जगह-जगह कामों का ब्यौरा लिया गया। सीनियर मेडिकल अफसर इंचार्ज डा. राकेश सरपाल, डा. रविकांत, डा. बिदु गुप्ता, डा. सुनीता शर्मा, डा. किरण बाला द्वारा अपनी-अपनी सहित संस्थाओं में अपनी-अपनी टीमों के काम का निरीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी