पीटीयू ने जिला पठानकोट में पहला डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर किया शुरु

पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने पठानकोट में अपना पहला डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर जैम्स कैब्रिज स्कूल के नजदीक खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:08 PM (IST)
पीटीयू ने जिला पठानकोट में पहला डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर किया शुरु
पीटीयू ने जिला पठानकोट में पहला डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर किया शुरु

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने पठानकोट में अपना पहला डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर जैम्स कैंब्रिज स्कूल के नजदीक खोला गया है। कोर्डिनेटर संदीप शर्मा ने बताया कि यह सेंटर पीटीयू कपूरथला व यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों के साथ दूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों, गृहिणियों, सरकारी व निजी नौकरी पेशा लोगों, सेना अधिकारियों को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपने कार्यों के साथ शिक्षा को भी जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि जो लोग घरों से बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते, उनके लिए यह एक सुनहरी मौका है। इस केंद्र में एक साथ दो कोर्स भी किये जा सकते हैं। वर्तमान समय में इस सेंटर में छह कोर्स उपलब्ध है, जिसमें बैचरल आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीसीए के पश्चात प्रवेश पाठयक्रम है जिसकी अवधि दो वर्ष रखी गई है। डीसीए की अवधि एक वर्ष, बीएम की अवधि तीन वर्ष, बीबीए की अवधि एक वर्ष रहेगी। उक्त कोर्सों के साथ केंद्र पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम भी करवाए जाएंगे। छठे कोर्स में एमकाम को रखा गया है, जिसकी अवधि दो वर्ष है। उन्होंने कहा कि ये केंद्र बेहतरीन सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें आनलाइन स्टडी मटिरियल, ई-बुक, ई-जरनलस इत्यादि है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस समय आनलाइन क्लासेज भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे स्थानीय विद्यार्थियों समेत दूरगामी गांव के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। वे अपने घर में रहकर ही पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही काम के साथ ही पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इसके साथ ही नौकरी, प्लेसमेंट, उद्योग इत्यादि की यात्रा भी करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी