पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत

गोपाल अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गोपालधाम गोशाला से गो सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:06 PM (IST)
पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत

संवाद सहयोगी, पठानकोट

गोपाल अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गोपालधाम गोशाला से गो सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी रणजीत ¨सह उपस्थित हुए। जिन्होंने रिबन काटकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान जैसे ही शोभायात्रा शुरू हुई तो इंद्रदेव बरसने शुरू हो गए और बारिश की ठंडी फुहार से शोभायात्रा का स्वागत किया। बारिश के दौरान भी शोभायात्रा में भाग लेने वाले गौ भक्तों के कदम नहीं रूके और गौशाला परिसर से शुरु हुई शोभा यात्रा शास्त्री नगर, रेलवे रोड़, डल्होजी रोड़, गांधी चौक, डाकखाना चौक, शाहपुर चौक आदि से होते हुए पुन: गौशाला में संपन्न हुई। इस दौरान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजा नन्हा बालक व अन्य देवी-देवताओं व गऊ माता की सुंदर झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि 16 नवम्बर को गोपाल अष्टमी के अवसर पर गोपालधाम गौशाला में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से पुण्य मिलता है इसलिए हर किसी को गऊओं की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा, आरके खन्ना, राजन गुप्ता, अरुण भसीन, मनमोहन काला, अश्वनी, प्रवीण महाजन, विजय शर्मा, एएसआई देवराज, जगतार ¨सह, पंडित वृजेश शर्मा, विक्रांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी