स्पेशल लोक अदालत में 148 केसों का निपटारा

जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी की ओर से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मलिकपुर में रेवेन्यू से जुड़े केसों के निपटारे के लिए स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:56 PM (IST)
स्पेशल लोक अदालत में 148 केसों का निपटारा
स्पेशल लोक अदालत में 148 केसों का निपटारा

संवाद सहयोगी, माधोपुर/नरोट मेहरा

जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी की ओर से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मलिकपुर में रेवेन्यू से जुड़े केसों के निपटारे के लिए स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम डॉ. अमित महाजन, सुलक्खन ¨सह व एडवोकेट रक्षा देवी पंडित बतौर मेंबर मौजूद रहे। स्पेशल लोक अदालत में रेवेन्यु के म्यूटेशन, नंबरदारी, लगान आदि से जुड़े 155 केस पहुंचे। जिसमें से 148 केसों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जिसमें से एसडीम द्वारा 6, तहसीलदार पठानकोट द्वारा 53, नायब तहसीलदार पठानकोट द्वारा 59, नायब तहसीलदार नरोट जैमल ¨सह द्वारा 26 और नायब तहसीलदार बमियाल द्वारा 4 केसों का निपटारा किया गया।

chat bot
आपका साथी