बैराज विस्थापित संघर्ष कमेटी ने की नारेबाजी

शाहपुरकंडी बैराज विस्थापित संघर्ष कमेटी जैनी जुगियाल का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:31 PM (IST)
बैराज विस्थापित संघर्ष कमेटी ने की नारेबाजी
बैराज विस्थापित संघर्ष कमेटी ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : शाहपुरकंडी बैराज विस्थापित संघर्ष कमेटी जैनी जुगियाल का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। रणजीत सागर बांध परियोजना के मुख्य अभियंता के कार्यालय के बाहर रविवार को जमकर नारेबाजी की। कमेटी के नेताओं ने कहा कि अभी तक उनका धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मगर प्रशासन उनकी शांतिपूर्ण तरीके से कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। इसके चलते यहां संघर्ष कमेटी के नेताओं में रोष है। प्रशासन उनके धैर्य की और परीक्षा ना ले। अगर प्रशासन का इसी प्रकार ढुलमुल रवैया रहा तो वह अपना संघर्ष ओर तेज करने पर विचार करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। संघर्ष कमेटी के प्रधान सरदार दयाल सिंह ने कहा कि 25 जनवरी को मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर शाहपुरकंडी बैराज में कार्यरत पटवारी का पुतला फूंका जाएगा और उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। उन्होंने गलत दस्तावेज तैयार कर अपने रिश्तेदार को नौकरी पर रखवाया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा इस बारे में वे लगातार शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। मजबूरी में उनको प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। दयाल सिंह के अलावा बसन सिंह, शर्म सिंह, कुलविदर सिंह, गुरनाम सिंह, कुलदीप सिंह, गुरजंट सिंह सहित कमेटी के कइ सदस्य उपस्थित थे।

...........

मांगों संबंधी फाइल जिलाधीश को भेज दी: एसके सलूजा

एसके सलूजा चीफ इंजीनियर रणजीत सागर डैम ने बताया कि संघर्ष कमेटी की मांगों संबंधी एक फाइल जिलाधीश संयम अग्रवाल के पास भेज दी गई है। कमेटी की मांगों संबंधी आगे की कार्रवाई डीसी संयम अग्रवाल द्वारा अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी