अवैध माइनिग के खिलाफ धरना जारी

गांव मजीरी जटां व फिरोजा के किसानों द्वारा अवैध माइनिग के खिलाफ लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान गुरुदयाल सैनी की अगुवाई में दिया जा रहा धरना 20वें दिन भी जारी रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:06 PM (IST)
अवैध माइनिग के खिलाफ धरना जारी
अवैध माइनिग के खिलाफ धरना जारी

संवाद सहयोगी, नरोट जैमल सिंह, बमियाल : गांव मजीरी जटां व फिरोजा के किसानों द्वारा अवैध माइनिग के खिलाफ लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान गुरुदयाल सैनी की अगुवाई में दिया जा रहा धरना 20वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पंजाब वाइस प्रधान जसवंत सिंह व जिला प्रधान गुरदयाल सैनी ने कहा कि स्थानीय किसानों ने रावी दरिया किनारे बसे गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए अपनी जमीनें देकर धूस्सी बांध बनाया था। परंतु क्रशर इंडस्ट्री इसको नुकसान पहुंचा अपना फायदा ले रही है। क्रशर इंडस्ट्री के भारी वाहन गुजरने से उनके द्वारा लगाई गई फसलें और पशु चारा खराब हो जाता है जिसे पशु खाने से बीमार होते हैं। सारा दिन उड़ती धूल मिट्टी मकानों के अंदर प्रवेश करने से गांव वासियों का जीना मुहाल हो गया है। लिहाजा लोग लाइलाज बीमारी की जकड़ में आ रहे हैं। लोग प्रशासन से इसका स्थाई हल ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं परंतु प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है। इस अवसर पर इकबाल सिंह, गुरमुख सिंह, जसपाल सिंह, राकेश सिंह, दारा सिंह, बचन सिंह, सरवन सिंह, दीवान सिंह, सुभाष सिंह, पवन सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, धर्म सिंह, गुरबचन सिंह, शुभम सिंह, बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी