रोडवेज सहित प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई सर्विस

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 में मिल रही छूट के बाद रोडवेज सहित प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी अपनी सर्विस बढ़ाना शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:00 PM (IST)
रोडवेज सहित प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई सर्विस
रोडवेज सहित प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई सर्विस

विनोद कुमार, पठानकोट : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 में मिल रही छूट के बाद रोडवेज सहित प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी अपनी सर्विस बढ़ाना शुरू कर दी है। लगातार सर्विस में हो रही बढ़ोतरी से यात्रियों को राहत मिल रही है। अगस्त की तुलना इस माह प्राइवेट व सरकारी बस सर्विस में डबल बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जेएंडके व हिमाचल के लिए अभी बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। बावजूद इसके परिवहन विभाग का कहना है कि बहुत जल्द उक्त रुटों पर भी बसें दौड़ने लगेंगी। रोजाना लांग रुट व लिक रुटों पर यात्रा करने वाले आठ हजार से अधिक लोगों को इससे राहत मिली है।

....

जालंधर के 22 में चल रहे 12 टाइम

कोविड-19 से पहले पठानकोट डिपो से जालंधर के लिए रोजाना 22 बसों की सर्विस भेजता था। अब 12 बसों की सर्विस चला रहा है। अगले माह इसमें बढ़ोतरी कर 15 से 18 चलाए जाएंगे। पठानकोट से जालंधर के लिए सुबह पहली बस 4 बजे, 4:35 बजे, 6:12, 9:29, 10:21, 11:51, 12:53, 1:53, 2 बजे, 3 बजे, 4:05 व 5 बजे बस चलती है।

....................................

लुधियाना के लिए मात्र 3 बसें

कोविड-19 के चलते लोकल रुटों में सबसे ज्यादा फर्क लुधियाना रुट पर पड़ा है। यहां पहले रोजाना 9 बसें चलती थी यहां अब मात्र 3 बसें ही चलाई जा रही है। पठानकोट से लुधियाना के लिए पहली बस सुबह 4 बजे, दूसरी 12:50 व तीसरी 1:53 बजे।

..................................

अमृतसर रुट पर लगभग पूरी सर्विस

कोविड से पहले अमृतसर रुट पर डिपो की 28 बसें चलती थी। जिसमें से अब 24 बसें चलाकर डिपो यात्रियों को पूरी सर्विस दे रहा है। सुबह पहली 4:40 बजे, 5:36, 6:47, 7:17, 8 बजे, 8:26, 9:16, 9:44, 10:14, 10:39, 11:38, 12:19, 12:40, 1:26, 2:25 2:43, 3:बजे, 3:13, 3:22, 3:32, 3:51, 4:11, 4:26 व 5:50 बजे बस रवाना होती है।

............................................

दिल्ली के लिए रोजाना 10 बसें

पठानकोट डिपो की और से दिल्ली की सर्विस को भी पूरा कर दिय गया है। कोविड से पहले भी रोजाना दस बसें चलती थी और अब भी 10 बसों की सर्विस है। पठानकोट से पहली बस 5 बजे, 8 बजे, 9:10, 10:51, 12:23, 1:20 3:30, 4:10, 5:20 व 7:20 बजे बस चलती है। सायं 5:20 और 7:20 वाली बस बाल्वो सर्विस है।

.......................................... चंडीगढ़ के लिए 14 में से 7 रुट

कोविड से पहले पठानकोट डिपो चंडीगढ़ के लिए रोजाना 14 बसों की सर्विस मुहैया करवा रहा था। लेकिन, अभी केवल 7 बसें ही चलाई जा रही हैं। अगले सप्ताह से इसमें एक-एक सर्विस बढ़ाई जाएगी। पठानकोट से चंडीगढ़ के लिए 4:05, 4:35, 5:20, 8:53, 10:26, 11:57, 12:20 बजे आखिरी बस चंडीगढ़ के लिए रवाना होती है।

......................................

जम्मू व हिमाचल के रुट बंद

जेएंडके व हिमाचल प्रदेश की बस सेवा 18 मार्च से बंद पड़ी है। जिसमें पठानकोट से जम्मू के लिए 15 तथा हिममाचल प्रदेश के डल्हौजी, चंबा के चार रुट बंद पड़े हैं। अगले सप्ताह इन रुटों को चलाने पर फैसला आ सकता है।

.............................

मिनी बस आप्रेटरों ने भी शुरु की सेवा

सरकारी के बाद पठानकोट के ग्रामीण इलाकों को चलने वाली मिनी बस सेवा भी धीरे-धीरे बहाल होना शुरु हो गई हैं। हालांकि, तीन-चार रुट अभी मिस हैं। लेकिन, अगले सप्ताह वह भी चला दिए जाएंगे।

पहले अब

तारागढ 10 4

नरोट जैमल 10 6

सुजानपुर-बसरुप 4 अगले सप्ताह शुरू होगी।

भोआ-सुलतानपुर 4 अगले सप्ताह शुरू होगी।

बारठ साहिब 4 अगले सप्ताह शुरू होगी।

झाकोलाहड़ी-तारागढ 6 2

घरोटा 4 अगले सप्ताह शुरू होगी।

जुगियाल डैम 12 4

...........................................

सरकार सुविधा दे तो पूरी सर्विस बढ़ाएंगे: पूर्व प्रधान

मिनी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दौरान बसें नहीं चली लिहाजा, सरकार उन्हें वह टैक्स माफ करे। इसके इलावा डीजल पर सब्सिडी देती है तो वह लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक दिन में ही अपनी पूरी की पूरी सर्विस बहाल कर देंगे।

.........................................

शनिवार-रविवार आधी सर्विस

पठानकोट डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर हरभजन सिंह ने कहा कि शनिवार और रविवार को सर्विस आधी की जाती है। कारण, राज्य सरकार की और से रविवार को लाकडाउन लगाया हुआ है जिस कारण इन दो दिनों में सवारी आधी होने के कारण सर्विस भी आधी ही चलाई जाती है। सोमवार से शुक्रवार तक पूरी बस सर्विस चलाई जाती है।

chat bot
आपका साथी