पैडी सीजन को लेकर तैयारियां पूरी, उपभोक्ताओं का भी रखेंगे ख्याल

आगामी पैडी सीजन में बिजली की बढ़ती खपत और फाल्टों को ध्यान में रखते हुए पावरकाम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:11 PM (IST)
पैडी सीजन को लेकर तैयारियां पूरी, उपभोक्ताओं का भी रखेंगे ख्याल
पैडी सीजन को लेकर तैयारियां पूरी, उपभोक्ताओं का भी रखेंगे ख्याल

विनोद कुमार, पठानकोट : आगामी पैडी सीजन में बिजली की बढ़ती खपत और फाल्टों को ध्यान में रखते हुए पावरकाम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। थोड़ा बहुत जो काम शेष रह गया है उसे 31 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत यहां सिटी के जिन एरिया में ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए थे उनके स्थान पर नए उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने के अलावा मेन लाइन की मरम्मत व पुराने यंत्रों को बदलने का काम तेजी से करवाया जा रहा है। ताकि पैडी सीजन में उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों को धान को रोपाई के सीजन में कोई दिक्कत न झेलनी पड़े। यह कहना है पावरकाम सब अर्बन डिवीजन के सीनियर कार्यकारी अभियंता कम अर्बन डिवीजन का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सरदार कुलदीप सिंह का। पैडी सीजन में विभाग द्वारा की गई तैयारियों व उपभोक्ताओं के लिए चलाई जाने वाली सुविधाओं संबंधी सीनियर कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह ने कुछ जानकारियां सांझा की। प्रत्येक फीडर के अधीन लगाए गए हैं दो-दो कर्मी

पैडी सीजन में पड़ने वाले एरिया में लोगों को बिजली के चलते समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रत्येक फीडर में चौबीस घंटे दो शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सिटी के अधीन कुल आठ फीडर आते हैं जबकि, सब अर्बन फीडर के अधीन दो फीडर आते हैं। प्रत्येक फीडर के अधीन आते एरिया में बिजली फाल्ट पड़ने पर उसका समाधान करने के लिए दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। किसानों का भी रखा गया पूरा ख्याल

पैडी सीजन में यहां लोड बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली कटों का सामना न करना पड़े इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही है। वहीं किसानों को भी निर्विघ्न सप्लाई मिले इसके लिए भी मेन लाइनों की मरम्मत के अलावा कई सब स्टेशनों की लंबाई को कम करवाकर नए सब स्टेशन बनाए गए हैं ताकि बिजली कट की परेशानी न हो। नए सब स्टेशन बनने के बाद पुराने सब स्टेशनों का लोड भी कम किया गया है। कार्यालय न आएं हेल्पलाइन नंबर पर ही करें शिकायत

पावरकाम अधिकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा कार्यालयों में पचास फीसद स्टाफ के तहत काम करने का आदेश जारी किया है। लोगों को काम करवाने में दिक्कतें न आए इसके लिए विभागीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके तहत सिटी के उपभोक्ता 9646113627 व 9646120990 पर बिजली फाल्ट से लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कार्यालय में जरूरी काम होने पर ही बुलाया जाएगा। 31 तक कर लिया जाएगा काम पूरा

अर्बन डिवीजन के कार्यकारी व सब अर्बन डिवीजन के सीनियर एक्सएईन कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना व पैडी सीजन को देखते हुए ट्रांसफार्मरों, लाइनों व कलपुर्जों को बदलने का काम अंतिम पड़ाव में है। उक्त सारे काम को 31 मई तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि उपभोक्ताओं को गर्मियों के मौसम में परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने समूह उपभोक्ताओं से अपील की कि कार्यालय में आकर बिल जमा करवाने की बजाय श्चह्यश्चष्द्य.द्बठ्ठ पर अपनी सुविधा अपना बिल जमा करवाएं। एक्सईएन ने बकाया धारकों से कहा कि वह अपना बनता बकाया जल्द से जल्द जमा करवाकर कार्रवाई से बचें।

chat bot
आपका साथी