श्री गुरु रविदास जी बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए

गांव शेर का झुंबर में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:22 PM (IST)
श्री गुरु रविदास जी बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए
श्री गुरु रविदास जी बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए

संवाद सहयोगी, पठानकोट : गांव शेर का झुंबर में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह श्री गांव के रविदास मंदिर में संगत ने सत्संग किया। इसके उपरांत झंडा चढ़ाने की रस्म निभाई गईं। इसके बाद संगत के लिए लंगर लगाया गया। इस मौके पर प्रधान अजीत राम ने बताया कि श्री गुरु रविदास जी बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान अजीत राम, संतोख राज, संतोष कुमार, राहुल कुमार, हरी लाल, सोमराज, पुरुषोत्तम लाल, नीरज सिंह, विशाल, मुकेश, सृष्टा देवी, सविता, राज रानी, संतोष देवी, पोली देवी भी मौजूद रहे।

=========

प्रकाश पर्व के तहत निकाली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, घरोटा : श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास सभा ने शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा कमेटी प्रधान महिदर पाल के नेतृत्व में निकली गई। उन्होंने श्री गुरु रविदास जी महाराज की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए भेदभाव, ऊंच-नीच रहित समाज के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने युवा वर्ग को अपील की कि वह नशे इत्यादि सामाजिक कुरीतियों से दूर होकर श्री गुरु रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लें। शोभायात्रा श्री गुरु रविदास मंदिर से से शुरू होकर श्री गुरु नाभा दास मंदिर, छोटा बाजार, अस्पताल, बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर, शिवालय मंदिर, केशव बाजार से होती हुई आरंभ स्थल पर संपन्न हुई। अनेकों स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं व संगत ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर सचिव मास्टर तिलक राज, चेयरमैन राजू शाह, सरपंच नरेश कुमार, यशपाल, विजय कुमार, जेपी, प्रेमचंद, अशोक कुमार, अमित कुमार, रामलाल, वरियाम चंद, जिला परिषद मेंबर कमलेश कुमारी, पूर्व सरपंच रोमा देवी, सृष्टा देवी समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी