14 दिन बाद काम पर लौटे पावरकाम कर्मी, हड़ताल खत्म

सोमवार को बिजली बिल जमा करवाने आए छज्जू राम सृष्टा देवी मोहित अभिषेक गुप्ता सोना आदि ने बताया कि हड़ताल के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिल जमा करवाने से लेकर कार्यालयों में काम करवाने तक भारी दिक्कतें पेश आ रही थी। अब कार्यालय खुलने के बाद काफी राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:59 PM (IST)
14 दिन बाद काम पर लौटे पावरकाम कर्मी, हड़ताल खत्म
14 दिन बाद काम पर लौटे पावरकाम कर्मी, हड़ताल खत्म

जागरण संवाददाता, पठानकोट : एक दिसंबर 2011 अनुसार पे-बैंड लागू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे पावरकाम कर्मचारी दोबारा काम पर लौट आए हैं। सोमवार को रुटीन में सभी सब डिवीजन कार्यालयों में काम हुए। बिल जमा करवाने से लेकर कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार के कार्य होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को बिजली बिल जमा करवाने आए छज्जू राम, सृष्टा देवी, मोहित, अभिषेक गुप्ता, सोना आदि ने बताया कि हड़ताल के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिल जमा करवाने से लेकर कार्यालयों में काम करवाने तक भारी दिक्कतें पेश आ रही थी। अब कार्यालय खुलने के बाद काफी राहत मिली है।

ज्वाइंट फोरम पंजाब के स्थानीय पदाधिकारी युवराज सिंह व बलविद्र भगत ने कहा कि 1/12/11 के अनुसार पे बैंड हो और वेतनमान वेतन निर्धारण समिति के अनुसार संशोधित करने व पुरानी पेंशन योजना नए भर्ती कर्मचारियों पर लागू करने को लेकर विगत 15 नवंबर से प्रदेश स्तर पर समूह बिजली कर्मी हड़ताल पर थे। शनिवार देर शाम पंजाब सरकार व पावरकाम मैनेजमेंट ने उनका 50 फीसद एरियर सहित बाकी मांगों को मान लिया था। इसके बाद फील्ड स्टाफ शनिवार रात्रि से ही ड्यूटी पर आ गया था, लेकिन कार्यालयों में सोमवार से काम शुरु हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग ने बेशक उनकी मांगों को मान लिया है परंतु फोरम लिखित आदेश का इंतजार कर रही है। लिखित नोटिफिकेशन न जारी की गई तो दोबारा कर्मचारी संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी