बिजली संबंधी 40 शिकायतों में 36 का निपटारा

सीनियर कार्यकारी इंजीनियर शहरी मंडल गगनदीप भास्कर द्वारा उत्तरी सब डिवीजन का दौरा किया गया। इस दौरान बिजली पंचायत के दौरान लोगों को पेश आने वाली शिकायतों को सुन कर मौके पर हल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:49 PM (IST)
बिजली संबंधी 40 शिकायतों में 36 का निपटारा
बिजली संबंधी 40 शिकायतों में 36 का निपटारा

जागरण संवाददाता, पठानकोट : सीनियर कार्यकारी इंजीनियर शहरी मंडल गगनदीप भास्कर द्वारा उत्तरी सब डिवीजन का दौरा किया गया। इस दौरान बिजली पंचायत के दौरान लोगों को पेश आने वाली शिकायतों को सुन कर मौके पर हल किया गया।

पावरकाम सिटी डिवीजन के सीनियर एक्सईएन गगनदीप भास्कर ने बताया कि उक्त कैंप के दौरान छह सब डिवीजन से संबंधित गांवों तथा शहरों के लगभग 40 उपभोक्ताओं ने कैंप में पंहुच कर अपनी समस्याएं बताई। इसमें मीटर रीडिंग कम-ज्यादा होने के चलते आए बिल, बिजली तारों संबंधित समस्या, बिल माफ करने आदि संबंधी जागरूक किया गया। तकरीबन 36 खपतकारों की समस्याओं को मौके पर हल कर बकाया बिल समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश कर जल्द ही इनका निपटारा करने को कहा गया। इस अवसर पर इंजी. प्रिती, विनोद कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, पायल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी