आम उपभोक्ता का बिना नोटिस कनेक्शन काट देता है पावरकाम, सरकारी विभागों से लेने हैं 1.29 अरब रुपये

करीब 60 करोड़ रुपये की राशि केवल पठानकोट नगर निगम की तरफ ही बकाया है। पावरकाम ने नगर निगम सहित सभी बकाया राशि वाले विभागों को अपना भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 03:00 AM (IST)
आम उपभोक्ता का बिना नोटिस कनेक्शन काट देता है पावरकाम, सरकारी विभागों से लेने हैं 1.29 अरब रुपये
आम उपभोक्ता का बिना नोटिस कनेक्शन काट देता है पावरकाम, सरकारी विभागों से लेने हैं 1.29 अरब रुपये

जागरण संवाददाता, पठानकोट: सरकारी विभागों पर लगातार बढ़ती बकाया राशि को लेकर पावरकाम सख्त हो गया है। यह राशि एक अरब 29 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। इसमें करीब 60 करोड़ रुपये की राशि केवल पठानकोट नगर निगम की तरफ ही बकाया है। पावरकाम ने नगर निगम सहित सभी बकाया राशि वाले विभागों को अपना भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा है। भुगतान न करने पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे में निगम यदि पावरकाम का बिल चुकता करता है तो उसके लिए अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी।

वहीं पावरकाम के ही अधिकारियों का कहना है कि आम उपभोक्ताओं को अतिरिक्त से किसी प्रकार का नोटिस नहीं भेजा जाता। उपभोक्ता को भेजे जाने वाले बिल पर बिल जमा करवाने के लिए एक तारीख दी जाती है। उसके बाद अगले सात दिनों के भीतर उसे जुर्माना सहित बिल भरना होता है। अगर उपभोक्ता सात दिनों में भी अपना बिल नहीं भरता तो पावरकाम उसका बिना किसी नोटिस के मौखिक तौर पर बोल कर कनेक्शन काट सकता है। दो साल पहले पावरकाम ने चलाया था अभियान

दो वर्ष पहले सरकारी विभागों पर बकाया राशि एक अरब 5 लाख रुपए होने के बाद पावरकाम ने सभी विभागों को दस दिनों के भीतर बकाया जमा करवाने के लिए कहा था, लेकिन सभी विभागों ने इस पर चुप्पी साधे रखी। इसके बाद पावरकाम ने कई सरकारी विभागों के बिजली के कनेक्शन काट दिए थे। पावरकाम ने शहर के चार एरिया में नगर निगम की स्ट्रीट लाइट बंद करने के साथ-साथ दो वाटर सप्लाई के कनेक्शन काट दिए थे। इसके बाद पब्लिक हेल्थ की गांवों की 44 वाटर सप्लाई, पुलिस थानों के कनेक्शन तीन से चार दिनों तक कट कर दिए थे। अर्बन डिवीजन के बकाया धारक

पठानकोट नगर निगम - 47 करोड़ रुपये

पीडब्लयूडी व बीएंडआर - 92 लाख रुपये

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स - 1.50 करोड़ रुपये

नगर सुधार ट्रस्ट - 32 लाख रुपये

सब अर्बन डिवीजन के बकाया धारक

निगम - 12.50 करोड़ रुपये

पब्लिक हेल्थ - 50.78 लाख रुपये

जेल - 31 लाख रुपये

हेल्थ विभाग - 87.89 लाख रुपये

सिचाई विभाग ने जमा करवाए 130 करोड़, उठाया 20 करोड़ का लाभ

पावरकाम द्वारा ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के तहत विगत माह सिचाई विभाग ने 130 करोड़ रुपये का एकमुश्त में बिल जमा करवाकर 20 करोड़ का लाभ उठाया। सिचाई विभाग पर पिछले लंबे समय से करोड़ों रुपए का बकाया चल रहा था। मार्च महीने में यह राशि 130 करोड़ के पर पहुंच गई थी। इसके बाद पावरकाम ने एक लाख से अधिक के बकाया धारकों को एकमुश्त में बिल जमा करवाने पर दस फीसद रिबेट देने की बात कही थी। सिचाई विभाग ने एक बार में ही अपना सारा बिल जमा करवाकर अपना बनता 20 करोड़ का लाभ उठाया। इससे पावरकाम की भी आर्थिक तौर पर स्थिति मजबूत हुई है। सभी विभागों के अधिकारियों को बकाया जमा कराने को कहा

जिन विभागों पर बकाया है उन सभी के उच्चाधिकारियों को अपने बकाया जल्द से जल्द जमा करवाने के लिए कहा गया है। अगर वह अपना बकाया जमा नहीं करवाते तो उसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भेज कर अगली कार्रवाई की मांग की जाएगी।

- गगनदीप भास्कर, सीनियर एक्सईएन अर्बन डिवीजन पावरकाम।

chat bot
आपका साथी