सियासत : पत्नी को कौंसिल प्रधान न बनाने से नाराज थे विनय को पीएसआइडीसी का सीनियर वाइस चेयरमैन बना हाईकमान ने गुस्सा शांत किया

नगर कौंसिल सुजानपुर में प्रधान पद को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय महाजन को पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट कार्पोरेशन (पीएसआइडीसी) का सीनियर वाइस चेयरमैन बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:53 AM (IST)
सियासत : पत्नी को कौंसिल प्रधान न बनाने से नाराज थे विनय को पीएसआइडीसी का सीनियर वाइस चेयरमैन बना हाईकमान ने गुस्सा शांत किया
सियासत : पत्नी को कौंसिल प्रधान न बनाने से नाराज थे विनय को पीएसआइडीसी का सीनियर वाइस चेयरमैन बना हाईकमान ने गुस्सा शांत किया

जागरण संवाददाता, पठानकोट: नगर कौंसिल सुजानपुर में प्रधान पद को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय महाजन को पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट कार्पोरेशन (पीएसआइडीसी) का सीनियर वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इससे फिलहाल पार्टी ने उपजे विवाद को कम करने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन कांग्रेस का एक धड़ा इससे नाखुश है। उनका कहना यह है कि विनय महाजन के परिवार में तीन लोगों को किसी न किसी तरह पार्टी ने पद देकर खुश करने का काम किया है। विनय महाजन का लड़का तोषित महाजन जिला यूथ कांग्रेस का प्रधान है, पत्नी कांग्रेस से पार्षद है। विनय महाजन वरिष्ठ कांग्रेस के नेता हैं। इस बार भी टिकट की रेस में हैं। वह एक बार विधान सभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको 22994 वोट मिले थे। पोलिग नंबर 139, 140, 141, 142 में दिनेश सिंह बब्बू से दोगुना से भी ज्यादा वोट मिले थे। पार्टी ने सोच कर यह फैसला लिया है कि विनय महाजन बागी न हो जाएं इसलिए उन्हें सीनियर वाइस चेयरमैन बनाया जाए। साथ ही उनका कहना है कि आग जो जली थी जो बुझी नहीं है, लेकिन लपटे उठनी कम जरूर हो गई है।

दरअसल यह विवाद नगर कौंसिल सुजानपुर में प्रधान पद को लेकर उठा था। प्रधान पद की रेस में कांग्रेस नेता विनय महाजन की पत्नी बबली महाजन सबसे आगे थीं। इस संबंधी हाईकमान ने भी विनय महाजन को आश्वस्त किया था कि बबली महाजन ही प्रधान होंगी, लेकिन मौके पर कांग्रेस हाईकमान ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने वाली अनुराधा बाली को प्रधान बना दिया गया। इसके बाद विनय महाजन व उनका पूरा परिवार खफा हो गया था। हालांकि, परिवार ने इस पर खुल कर कोई आपत्ति नहीं जताई थी परंतु अंदरखाते वह हाईकमान के इस फैसले से नाराज चल रहे थे। आगामी वर्ष विधान सभा चुनाव को देखते हुए हाईकमान ने विनय महाजन को पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट कार्पोरेशन (पीएसआइडीसी) का सीनियर वाइस चेयरमैन बनाकर उनके गुस्से को शांत किया है।

विनय महाजन भी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। तोषित महाजन खुद जनसंपर्क कर लोगों के साथ मिल रहे हैं। अगर पार्टी युवा को आगे लाना चाहती है तो तोषित महाजन उस रेस में आगे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी विनय महाजन कुछ खुलकर बोल नहीं रहे हैं। उनका कहना है कि यह तो वक्त ही बताएगा कि पार्टी किसको टिकट देती है। अगर वरिष्ठता की सूची देखे तो इसमें मैं जरूर फिट बैठता हूं।

chat bot
आपका साथी