लोगों की शिकायत पर आरोपित को लिया पुलिस ने हिरासत में

लोगों से ठगी करने के आरोप लगने के बाद पोस्ट आफिस में एजेंट के रूप में काम करने वाले भदरोया निवासी रमन कुमार को पुलिस ने सोमवार देर रात हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:44 PM (IST)
लोगों की शिकायत पर आरोपित को लिया पुलिस ने हिरासत में
लोगों की शिकायत पर आरोपित को लिया पुलिस ने हिरासत में

संवाद सहयोगी, पठानकोट : लोगों से ठगी करने के आरोप लगने के बाद पोस्ट आफिस में एजेंट के रूप में काम करने वाले भदरोया निवासी रमन कुमार को पुलिस ने सोमवार देर रात हिरासत में ले लिया। डिवीजन नंबर दो के थाना प्रभारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि ठगी का शिकार हुए लोगों ने आरोपित के घर पर नजर बनाकर रखी थी। इसी दौरान सोमवार रात दस बजे के करीब आरोपित के घर का गेट खुला और घर के अंदर की लाइट जलने के बाद बुझ गई। इससे लोगों को शक हुआ कि आरोपित घर के अंदर घुसा है। इसके बाद ठगी का शिकार हुए लोग एक- दूसरे को इकट्ठा करने लगे। घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई भी बाहर नहीं निकला। इसके पश्चात कुछ लोगों ने पीसीआर को सूचित किया, जो तुरंत वहां पहुंच गई। डिवीजन नंबर दो के पुलिस कर्मी भी वहां आए। घर के अंदर जाकर आरोपित को हिरासत में ले लिया व थाने ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद आरोपित को हिरासत में लिया है। पुलिस ठगी के शिकार व्यक्तियों की लिखित में शिकायत दर्ज कर रही है। इसके बाद उपयुक्त धाराओं के अधीन केस दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी