व्यापारियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए

व्यापार मंडल मामून की बैठक अध्यक्ष संजीव महाजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मामून की नवनियुक्त थाना प्रभारी हरप्रीत कौर बाजवा विशेष तौर पर पहुंची। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने व्यापारियों को सुनिश्चित किया कि पुलिस प्रशासन उनके जान माल की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 04:12 PM (IST)
व्यापारियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए
व्यापारियों को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए

संवाद सहयोगी, पठानकोट : व्यापार मंडल मामून की बैठक अध्यक्ष संजीव महाजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मामून की नवनियुक्त थाना प्रभारी हरप्रीत कौर बाजवा विशेष तौर पर पहुंची। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने व्यापारियों को सुनिश्चित किया कि पुलिस प्रशासन उनके जान माल की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग भी सुरक्षा के नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें, क्योंकि लोगों का सहयोग हो तो पुलिस के लिए अपना कर्तव्य निभाना आसान हो जाता है। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सेल्फ डिफेंस के कुछ टिप्स भी दिए और कहा कि यदि उन्हें आसपास कोई लावारिस वस्तु एवं संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव महाजन द्वारा व्यापार मंडल मामून की तरफ से पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने और सुरक्षा के नियमों का पालन करने का वचन दिया गया। मौके पर चेयरमैन दलबीर सिंह, घनश्याम शर्मा, केशव कुमार, मनजीत गिल, सुनील महाजन, अंबिका ठाकुर, धर्म सिंह, राकेश कुमार, नरेश गुलाटी, राजन, युवराज, बिल्लू, नरेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, जोगिदर महाजन, अमित, कमल वर्मा, रमेश रामगढि़या, प्रदीप रामपाल, मोहन लाल सैनी, सनी खजूरिया, श्याम लाल, कुशल, सूरज वर्मा, आशु शर्मा, अशोक सलारिया, सोनू, लक्की, विशु, साबा, विजय, ललित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी