धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपती पर केस

पुलिस को दी शिकायत में माडल टाउन निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त दंपती की माडल टाउन में एक 0.35 मरले की दुकान थी जो कि एक बैंक के साथ अटैच थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:59 PM (IST)
धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपती पर केस
धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपती पर केस

जागरण संवाददाता, पठानकोट: थाना दो की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान सरोज बाला और बृज मोहन निवासी माडल टाउन के रूप में हुई है। मंगलवार देर शाम मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार हैं।

पुलिस को दी शिकायत में माडल टाउन निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त दंपती की माडल टाउन में एक 0.35 मरले की दुकान थी, जो कि एक बैंक के साथ अटैच थी। उक्त लोगों ने इस दुकान को धोखे के साथ उसे 40 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। 17 मई 2018 को दुकान के नाम पर पहले दस लाख रुपये बयाना के तौर पर लिए और बाद में विभिन्न तारीखों पर कुल 32.50 लाख रुपये लिए। पुलिस ने आरोपित सरोज बाला और बृज मोहन के खिलाफ 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी