स्कूलों के 56 वाहनों के चालान, चार वाहत जब्त

दो दिन पहले संगरूर में चार मासूमों की जलकर मौत होने के बाद सोमवार को जिले का पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:09 AM (IST)
स्कूलों के 56 वाहनों के चालान, चार वाहत जब्त
स्कूलों के 56 वाहनों के चालान, चार वाहत जब्त

--------------------

26 वाहनों के चालान जिला प्रोटेक्शन टीम ने काटे

13 नाके नंगल भूर, पठानकोट, मामून और बमियाल में लगे

30 वाहनों के चालान पुलिस ने नाकाबंदी करके काटे

4 वाहनों को पुलिस ने जब्त भी किया

-------------

6.30 बजे से लेकर 11 बजे तक चली चेकिंग

------------------

जिला प्रोटेक्शन टीम ने पाई ये अनिमिताएं

-बिना येलो लाइन : 3 वाहन

-बिना आरसी : 4 वाहन

-बिना परमिट : 5 वाहन

-बिना सीसीटीवी : 5 वाहन

-बिना फायर सेफ्टी- 5 वाहन।

बिना मेडिकल किट : 2 वाहन।

बिना यूनिफार्म : 2 वाहन।

-----------------

जागरण टीम, पठानकोट/बमियाल/सुजानपुर/सरना/मामून : दो दिन पहले संगरूर में चार मासूमों की जलकर मौत होने के बाद सोमवार को जिले का पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया। सुबह पुलिस, प्रशासन तथा चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट की टीमों ने 13 जगहों पर नाके लगाकर करीब 56 स्कूली वाहनों में अनियमिताएं पाए जाने पर उनके चालान किए और चार वाहनों को जब्त किया। विभाग की ओर से इतने बड़े स्तर पर पहली बार कार्रवाई हुई है। इससे पहले विभागीय स्तर पर सिर्फ नाकाबंदी करने के बाद इतश्रि कर दी जाती थी और इक्का- दुक्का वाहनों के चालान काटने के बाद वाहनों को छोड़ दिया जाता था। अधिकारियों के अनुसार अब आगामी दिनों में भी इस योजना को लगातार जारी रखा जाएगा।

दूसरी तरफ सोमवार सुबह जैसे ही पुलिस ने अभियान शुरू किया तो अधिकतर बस चालक छुंट्टी पर चले गए और अभिभावकों को फोन कर बच्चों खुद ही स्कूलों तक छोड़ने की बात कही। जिन चालकों ने बच्चों को बस में बिठाया, उन्होंने काठ द पुल के करीब आधा किलोमीटर पीछे, छोटेपुर पुल तथा सुजानपुर की घास मंडी के समीप ही बसों को खड़ा कर दिया गया। ऐसे में बच्चों को जान जोखिम में डाल कर स्कूलों तक जाते देखा गया।

चाइल्ड प्रोटेक्शन की टीम ने काटे सबसे अधिक चालान

जिला प्रोटेक्शन टीम ने पठानकोट के ग्रामीण हलके स्थित नाकाबंदी कर कुल 26 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस ने 30 वाहनों के चालान काटकर चार वाहन जब्त किए हैं। चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के लीगल अफसर गौरव शर्मा और पठानकोट पुलिस के थाना डिवीजन नम्बर-1 के प्रभारी इकबाल सिंह, डिवीजन नम्बर-2 के प्रभारी देवेद्र प्रकाश, सुजानपुर प्रभारी भारत भूषण सैनी, मामून थाना प्रभारी अनीता ने चेकिंग की। इन स्थानों पर लगे नाके

काठ द पुल

सरना

सीआइए चौक

पीर बाबा चौक

सुजानपुर

मामून चौक

नवां पिड

नंगल भूर

बमियाल

नरचर स्कूल कोटली

अकाल एकेडमी परिहार लाहड़ी

केसीएम स्कूल रतनगढ़

सेंट एंड्रयू कान्वेंट स्कूल रतनगढ़ के बाहर पुलिस के साथ जारी रहेगी मुहिम : गौरव शर्मा

चाइल्ड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के लीगल अफसर गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस को साथ लेकर आज बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी