अखनूर की घटना और 15 अगस्त को लकेर पुलिस सतर्क, बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आए मुलाजिम

एसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को स्वतंत्रता दिवस पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। सीमावर्ती जिलों व पंजाब राज्य के साथ लगती सीमा पर विशेष नाकाबंदी कर वाहनों की स्पेशल जांच की जा रही है। यह हमारा रूटीन चेकअप है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:51 PM (IST)
अखनूर की घटना और 15 अगस्त को लकेर पुलिस सतर्क, बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आए मुलाजिम
अखनूर की घटना और 15 अगस्त को लकेर पुलिस सतर्क, बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आए मुलाजिम

संवाद सहयोगी, पठानकोट/बमियाल : जिले की पुलिस सुबह नौ से 10 बजे के बीच शहर के विभन्न चौकों और नाकों पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर तैनात हो गई है। हालांकि इस दौरान यातायात पूरी तरह से सामान्य रहा। नाकों पर अचानक पुलिस की मुस्तैदी से कुछ लोग जरूर हैरान थे। बाद में पता चला कि यह 15 अगस्त की तैयारी को लेकर की जा रही है। पुलिस की ओर से सीमावर्ती एरिया में विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई। पुलिस की ओर से सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई।

इसका एक और कारण यह है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के कानाचक एरिया में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से हेराइन गिराने की सूचना पुलिस को मिली थी। इससे पूरी टीम को सतर्क कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे एरिया में एहतियातन पुलिस चौकस रही, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व प्रवेश न कर पाए। इससे पहले भी बार्डर एरिया के इस क्षेत्र में पूर्व में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन देखें जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से जम्मू संभाग में पाकिस्तानी ड्रोन बार-बार देखे जाने से जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे संवेदनशील एरिया में पुलिस को चौकस रहने के निर्देश जारी किए हुए हैं, क्योंकि जिला पूर्ण रूप से जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटा हुआ है। अब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से जम्मू में आइडी विस्फोटक भेजा गया है, जिस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पूरी तरह से चौकस हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) ने पुलिस को अलर्ट जारी कर पूरी तरह चौकसी बरतने को कहा है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हु्रए जारी किए आदेश

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने आदेश दिया है कि चौकों और नाकों पर विशेष तौर पर पुलिस तैनात रहेगी। शहर में शांति बनाए रखने के लिए जवान बाजारों में फ्लैग मार्च भी निकालेंगे। जगह-जगह नाके लगाकर हर आने-जाने वालो की चेकिग नजर रखी जाए। शहर आसपास के इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। स्पेशल नाके लगाकर चेकिग करने को कहा गया है। लोगों से अपील- संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखते ही ही सूचना दें

पुलिस ने रेलवे स्टेशन बस अड्डे में सुरक्षा को बढ़ा दिय गया है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों मुताबिक पुलिस को मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं। लोगों को अपील की जा रही है कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आती है तो तत्काल सूचना दी जाए। यह हमारा रूटीन चेकअप है : एसपी

एसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को स्वतंत्रता दिवस पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। सीमावर्ती जिलों व पंजाब राज्य के साथ लगती सीमा पर विशेष नाकाबंदी कर वाहनों की स्पेशल जांच की जा रही है। यह हमारा रूटीन चेकअप है।

chat bot
आपका साथी