रानीपुर डढवाल में पिंटा ने किया डीप बोर का उद्घाटन

गांव रानीपुर डढवाल में पिछले 50 वर्षों से शुद्ध पेयजल की समस्या पेश आ रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:39 PM (IST)
रानीपुर डढवाल में पिंटा ने किया डीप बोर का उद्घाटन
रानीपुर डढवाल में पिंटा ने किया डीप बोर का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, मामून : गांव रानीपुर डढवाल में पिछले 50 वर्षों से शुद्ध पेयजल की समस्या पेश आ रही थी। बार-बार प्रशासन के समक्ष समस्या रखने पर भी हल नहीं हुआ। इसके बाद गांववासियों ने पंजाब ट्रेडर बोर्ड एक्साईज एंड टैक्सेशन चेयरमैन पुनीत पिटा के सामने समस्या रखी, जिसके चलते पुनीत पिटा ने शनिवार को गांव में डीप बोर का उद्घाटन कर दिया। इस दौरान समिति सदस्य रिशु पठानिया ने बताया कि शुद्ध पेयजल की किल्लत के कारण गांववासी परेशान थे। पुनीत पिटा ने लोगों की समस्या का समाधान करवा कर उन्हें राहत प्रदान की है। इसके लिए व उनके आभारी हैं। इस अवसर पर शिव मल्होत्रा, नरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, गुरनाम सिंह, रवि कुमार, राजेन्द्र, कालू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी