फार्मेसी अफसरों ने छठे पे-कमीशन की आलोचना की

जिला फार्मेसी अफसर एसोसिएशन पठानकोट द्वारा एक समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और महासचिव राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:21 PM (IST)
फार्मेसी अफसरों ने छठे पे-कमीशन की आलोचना की
फार्मेसी अफसरों ने छठे पे-कमीशन की आलोचना की

संवाद सहयोगी, पठानकोट: जिला फार्मेसी अफसर एसोसिएशन पठानकोट द्वारा एक समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और महासचिव राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें नवनियुक्त बैचलर फार्मेसी अफसर तथा जिला परिषद से सेहत विभाग में फार्मेसी अफसर का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सभी फार्मेसी मरीजों को बढि़या से बढि़या सुविधा देने के लिए प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्टेट ऐसोसिएशन से तालमेल करके सरकार से जिला परिषद से सेहत विभाग में आए फार्मेसी अफसर की सेवाओं को रेगुलर करने का प्रयत्न करेंगे। सभी फार्मेसी अफसरों ने सरकार द्वारा जारी किए छठे पे-कमीशन की आलोचना की। इस मौके सिविल अस्पताल जनऔषधि से गौरव महाजन, हिमांशू, अंकुश व पवन, जिला पठानकोट फार्मेसी अफसर एसोसिऐशन के सदस्य पवन कुमार, सुनील कुमार, जगमोहन वालिया, रविद्र महाजन, त्रिषला कुमारी, प्रवीन, रेनू तलवार, अनीता, सरबजीत, रमिदर कौर, शशि भूषण, गोपाल शर्मा, जसबीर सिंह, तथा नवनियुक्त फार्मेसी अफसर रमन कुमार, राहुल भारती, अंकिता, पंकज, रणदीप, परीक्षत और जिला परिषद से सुरजीत, राजीव महाजन, सुनीता कुमारी, ज्योति बाला, बिक्रम, राकेश कुमार, अमरीक, रामपाल, ललित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी