8395 लोगों का हुआ टीकाकरण, आज भी लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

बुधवार को 8395 लोगों का कुल टीकाकरण हुआ है। जिले में जितने भी वैक्सीनेशन के लिए कैंप थे सभी में सुबह ही वैक्सीनेशन शुरू हो गई थी और लोगों ने रूटीन वाइज अपनी बारी अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड टीकाकरण करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:31 PM (IST)
8395 लोगों का हुआ टीकाकरण, आज भी लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
8395 लोगों का हुआ टीकाकरण, आज भी लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, पठानकोट: जिले में बुधवार को 8395 लोगों का कुल टीकाकरण हुआ है। जिले में जितने भी वैक्सीनेशन के लिए कैंप थे सभी में सुबह ही वैक्सीनेशन शुरू हो गई थी और लोगों ने रूटीन वाइज अपनी बारी अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड टीकाकरण करवाया है। बारिश के मौसम में भी लोगों ने वैक्सीन कैंप में भारी उत्साह दिखाया है। बड़ी मात्रा में युवक व युवतियां भी सेंटरों पर पहुंच टीकाकरण करवाने के लिए आए हुए थे। वीरवार को भी सुबह फिर से विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे, ताकि बड़ी मात्रा में टीकाकरण हो सके। सेंटरों पर शारीरिक दूरी का रखें ध्यान

जिला टीकाकरण अफसर डा. दरबार राज ने कहा कि लोग सतर्क रहे और सावधानी से टीकाकरण करवाएं। सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ एकत्रित नहीं करनी चाहिए। लोग शारीरिक दूरी बनाकर लाइन में खड़े हो और हो सके तो घर से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आएं, ताकि सभी के समय की बचत हो सके। टीकाकरण के लिए लोगो में दिखा भारी उत्साह

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टीकाकरण करवाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी के साथ अति आवश्यक जरूरत भी है और यह लोगों की समझ में आ गई है। इसी कारण दिन भर रही बरसात के दौरान भी नरोट जैमल सिंह के राधा स्वामी सत्संग भवन में सेहत विभाग की ओर से लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में भारी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह सात बजे से ही लोग छाता लेकर टीकाकरण के लिए कतार में लग गए। कैैंप में सुबह रजिस्ट्रेशन के बाद 10 बजे से लेकर करीब दो बजे तक 333 लोगों ने कोविशील्ड की डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी