व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे के बारे में लोगों को किया जागरूक

हेपेटाइटिस-सी और हेपेटाइटिस-बी के टेस्ट करवाए जाने जरूरी हैं ताकि मामला गंभीर होने से पहले बचाव के उपाय किए जा सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:30 PM (IST)
व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे के बारे में लोगों को किया जागरूक
व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे के बारे में लोगों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पठानकोट: व‌र्ल्ड हेपेटाइटिस-डे के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन डा. हरविदर सिंह की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान डाक्टर हरविदर सिंह ने डा. गुरिदर वीर सिंह, डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क वाले इलाकों में स्पेशल स्क्रीनिग की व्यवस्था की जाए और मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा जागरूकता कैंप लगाया जाए। समाजसेवी संस्थाओं की मदद से सैनिटाइजेशन वर्कशाप का आयोजन भी किया जाना चाहिए। लोगों को इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रिटेड मैटीरियल उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस-सी और हेपेटाइटिस-बी के टेस्ट करवाए जाने जरूरी हैं ताकि मामला गंभीर होने से पहले बचाव के उपाय किए जा सकें। इस मौके डाक्टर निशा ज्योति, डीएमसी पठानकोट डा. त्रिलोक सिंह, सभी सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक अनोखलाल, डाटा मैनेजर आइडीएसपी हेमंत शर्मा, नवजोत, कुलविदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी