वैक्सीनेश कैंप में 200 डोज के लिए 400 लोग पहुंचे, पुलिस बुलानी पड़ी

स्टाफ नर्सों की ओर से रजिस्टर्ड किए गए लोगों के नाम बुलाकर उन्हें टीके लगाए। इस पर कुछ लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गये जिस पर नर्सो ने मौके पर जीओजी टीम को बुलाया और नंगल थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 05:17 PM (IST)
वैक्सीनेश कैंप में 200 डोज के लिए 400 लोग पहुंचे, पुलिस बुलानी पड़ी
वैक्सीनेश कैंप में 200 डोज के लिए 400 लोग पहुंचे, पुलिस बुलानी पड़ी

संवाद सहयोगी, नंगलभूर: गांव किला के कम्युनिटी हाल में वीरवार को 200 डोज भेजी गई, लेकिन वहां पर वैक्सीनेशन के लिए गांव के करीब 400 के करीब लोग इकट्ठा हो गए। इस पर स्टाफ नर्सों की ओर से रजिस्टर्ड किए गए लोगों के नाम बुलाकर उन्हें टीके लगाए। इस पर कुछ लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गये, जिस पर नर्सो ने मौके पर जीओजी टीम को बुलाया और नंगल थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान प्रधान प्रहलाद सिंह, मदनलाल व यशपाल ने कहा कि दूसरी बार वैक्सीन आने पर बचे लोगों का नंबर लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी