नई आबादी कल्यारी में गंदगी के ढेर लगने से परेशानी

आबादी जम्मू कल्यारी में सफाई न होने के कारण लोगों में निराशा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:15 PM (IST)
नई आबादी कल्यारी में गंदगी के ढेर लगने से परेशानी
नई आबादी कल्यारी में गंदगी के ढेर लगने से परेशानी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : आबादी जम्मू कल्यारी में सफाई न होने के कारण लोगों में निराशा है। श्री साईं सत्या सेवा समिति के कोर्डिनेटर प्रिसिपल बलवीर सलारिया, ईश्वरदास, मदनलाल, सोमराज, सोहनलाल आदि ने बताया की आबादी कल्यारी में मुख्य सड़क के किनारे कूड़े के ढेर लगे हैं। वहीं नहर की तरफ से आने वाली सड़क के मोड़ के पास भी कूड़ा फेंका जा रहा है। गंदगी को उठाने के लिए नगर कौंसिल कोई प्रयास नहीं कर रहा है। यहां तक की कोई डस्टबिन भी नहीं लगाया गया है। अगर कोई रिक्शा वाला कूड़ा उठाने आता है तो वह सड़क किनारे फेंक कर चला जाता है। इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कूड़े की समस्या का हल नहीं किया गया तो मजबूरी में उन्हें कौंसिल प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने नगर कौंसिल प्रशासन से मांग की है कि कूड़े के ढेर उठाए जाएं तथा कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन लगाई जाए।

----------

एमसी रोड का बंद पड़ा निर्माण कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : एमसी रोड के बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य के शुरू होने पर दुकानदारों ने खुशी व्यक्त की है। शूज एसोसिएशन के प्रधान सुरेश महाजन बोबी, महासचिव विजय महाजन, डा. नरेश अग्निहोत्री, नरेंद्र कुमार, मास्टर राम लुभाया, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, जोगिदर कुमार आदि ने बताया कि निर्माण कार्य नगर कौंसिल की ओर से शुरू किया गया था। यह बाद में बंद कर दिया गया था, जिसके कारण दुकानदारों का कार्य प्रभावित हो रहा था। अब विधायक जोगिदर पाल और नगर कौंसिल प्रशासन से मांग की थी कि निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। इसके बाद विधायक ने स्थानीय सरकार के डायरेक्टर से बात की गई थी और नगर कौंसिल अधिकारियों को इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद अब नगर कौंसिल ने दोबारा सड़क पर इंटरलाकिग टाइल लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। ईओ विजय सागर मेहता ने कहा एमसी रोड का कार्य शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी