लगातार पावर कट लगाए जाने से लोग हो रहे परेशान

पिछले तीन दिन से धार क्षेत्र में बिजली के लगातार कट लगाए जा रहे हैं जिसके कारण लोगों की आम दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:20 AM (IST)
लगातार पावर कट लगाए जाने से लोग हो रहे परेशान
लगातार पावर कट लगाए जाने से लोग हो रहे परेशान

संवाद सहयोगी, दुनेरा: पंजाब में लंबे समय से बढ़े हुए बिजली के मूल्य में कटौती करने के बाद यहां अब जनता इस मूड में थी कि उन्हें बिजली सस्ती मिलने लगी है। परंतु बिजली सस्ती होने की घोषणा के तुरंत बाद धार क्षेत्र में बिजली कटों की बढ़ोतरी होने से आम वर्ग दुखी हो चुका है। पिछले तीन दिन से धार क्षेत्र में बिजली के लगातार कट लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण लोगों की आम दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है। क्षेत्र के गांवों में पीने की पानी की सप्लाई बिजली से चलती है। पावरकट लगने के बाद जहां लोगों को दैनिक कार्य करने में समस्या आ रही है, वहीं क्षेत्र के विभिन्न गांवों को पेयजल आपूर्ति भी पूरी नहीं हो पा रही है। पानी की सप्लाई पूरी ना आने के कारण क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बार-बार संबंधित विभाग को शिकायत दर्ज करा कर अपनी समस्या बताने पर भी विभाग की ओर से एक ही जवाब मिलता है कि पानी तभी आएगा, जब बिजली आएगी। यह बिजली कट पटियाला मुख्यालय के आदेशों के तहत लगाए जा रहे हैं। पावर कट बंद किए जाएं: सरपंच राजेश शर्मा

गांव दुनेरा सरपंच राजेश शर्मा ने कहा कि बिजली के पावर कट लगने से क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसी तरह जारी रहे तो आम लोगों के साथ-साथ अपना रोजगार करने वाले युवा दुकानदार भी परेशान होते रहेंगे। उन्होंने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि कंडी क्षेत्र को देखते हुए कट बंद किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों से ज्यादा लग रहे कट: अर्जुन सिंह

समाज सेवक अर्जुन सिंह ने कहा कि सरकार ने बिजली सस्ती कर जनता को बिजली मूल्यों में राहत तो दे दी है। मगर ग्रामीण क्षेत्र में शहरों के बजाय ज्यादा कट लग रहे हैं। सुबह 7 बजे बिजली चली जाती है तो दोपहर 11 बजे आती है। उसके बाद 2 बजे बिजली जाने के बाद रात को 8 बजे बिजली आती है जिसके चलते आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है । बिजली कट के कारण क्षेत्र में मची है हाहाकार: सरपंच कुलवंत

गांव थल्ला लाहडी़ के सरपंच कुलवंत सिंह ने कहा कि सरकार ने लोगों को राहत तो दी है। मगर बिजली के कट लगने से क्षेत्र में हाहाकार मची हुई है। क्षेत्र में पेयजल योजनाएं पूरी तरह से बिजली पर स्थित है, परंतु बिजली कट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी