पीसीसी इलेवन ने कठुआ इलेवन को हराकर जीता खिताब

ब्लैक हॉक क्रिकेट क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले भाग का समापन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 11:20 PM (IST)
पीसीसी इलेवन ने कठुआ इलेवन को हराकर जीता खिताब
पीसीसी इलेवन ने कठुआ इलेवन को हराकर जीता खिताब

संवाद सहयोगी, जुगियाल : विधायक दिनेश सिंह बब्बू के पिता संगीतज्ञ चौधरी भीम सिंह की याद में ब्लैक हॉक क्रिकेट क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले भाग का समापन हो गया है। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने बल्ले से शॉट लगाकर मुकाबले की शुरूआत की। फाइनल मैच पीसीसी इलेवन और कठूआ इलेवन में खेला गया।

कठुआ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में कठुआ इलेवन के रिक्की के 21 गेंदों में 23 रन और रोम्पी के 15 गेंदों में 18 रन के बलबूते टीम ने 107 रन बनाकर पीसीसी इलेवन को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीसीसी इलेवन के सनी ने 20 गेंदों मे 18 रन और मोहित गटू के 38 गेंदों में नाबाद 41 रन के सहयोग से 19 ओवर में 108 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा कर 51000 रुपये की राशि का इनाम हासिल किया। फाइनल मैच में मोहित गटू के 38 गेंदों में नाबाद 41 रन और 3.3 ओवरों मे 18 रन देकर 2 विकेट हासिल करने पर मैन आफ दी मैच का इनाम दिया गया।

क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यू कौहाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट दो भागों में हो रहा है। पहले भाग में छोटी 16 टीमें ने भाग लिया। दूसरे भाग के टूर्नामेंट में मात्र चार टीमें भाग लेगी, जिसमें रणजी और आइपीएल के खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता टीम को 150000 रूपये और रनरअप टीम को 100000 का नकद इनाम दिया जाएगा। इसका फाइनल मैच 22 दिसंबर दिन रविवार को खेला जाएगा।

इस मौके पर चेयरमैन जरनैल सिंह, दलीप सिंह, चर्णजीत सिंह चन्नी, राजीव वडेरा, रिक्की सावल, सवशांक सावल, राजेश कुमार, शमी, नरेश सलारिया, हनी कोच, पप्पी चाडल, रजनीश काका, गोलडी, बॉबी कौहाल, रिक्की, शेरू, गोरू, रिकू ठाकूर, पिक्कू, गोरव, राजेश, दीपक, हैप्पी, मोहित, पंक्कू, संजू के अलावा अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी