पटवारियों ने 75 सर्किलों का काम किया बंद

जिला पठानकोट के समूह पटवारियों की तरफ से तालमेल कमेटी पंजाब के आदेश पर बठिंडा-मानसा के बाद अब पठानकोट में भी अतिरिक्त पटवार सर्किलों का काम करना बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:58 PM (IST)
पटवारियों ने 75  सर्किलों का काम किया बंद
पटवारियों ने 75 सर्किलों का काम किया बंद

संवाद सहयोगी, मलिकपुर

जिला पठानकोट के समूह पटवारियों की तरफ से तालमेल कमेटी पंजाब के आदेश पर बठिंडा-मानसा के बाद अब पठानकोट में भी अतिरिक्त पटवार सर्किलों का काम करना बंद कर दिया गया है। दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान व कनवीनर तालमेल कमेटी पंजाब हरवीर सिंह ढींडसा के दिशा निर्देशा पर अब जिला पठानकोट के पटवारी सिर्फ अपने पटवार सर्किलों का काम भी देखेंगे अतिरिक्त सर्किलों पर पूरी तरह से काम ठप रहेगा।

जिले में पटवारियों के कुल 98 पद हैं, जिनमें से केवल 23 पर पटवारी काम करते हैं। उन पर 75 अतिरिक्त सर्किलों का बोझ था, जिन्हें अब पटवारियों ने छोड़ दिया है। इसके कारण अब अतिरिक्त 75 सर्किलों के अधीन आते लोगों को अपने जमीन जायदाद सहित अन्य काम करवाने में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। उधर, दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पठानकोट के प्रधान फतेह सिंह का कहना है कि जब तक पंजाब सरकार जिला पठानकोट में खाली पटवारियों के पद पर नए पटवारियों की भर्ती नहीं करती तब तक इन 75 पटवार सर्किलों के अधीन आते लोगों को परेशानियां उठानी पड़ेगी। लोगों के यह नहीं होंगे कामइन 75 पटवार सर्किलों के अधीन आते लोगों को अब अपनी जमीनों के इंतकाल करवाने, निशानदेही सहित अलग-अलग प्रकार के सर्टिफिकेट बनाने के लिए की जाने वाली वेरिफिकेशन रिपोर्ट करवाने व अन्य कार्य प्रभावित होंगे। इन पटवार सर्किलों में नहीं होंगे काम

मीरथल, लाडोचक, पंजूपुर, घियाला, नंगल, गुढा कलां, काहनपुर, हरियाल, मामून, छतवाल, करोली, सुजानपुर, फिरोजपुरकलां, बहेड़ी बुजुर्ग, बसरूप, खुदावर, जुगिआल, राजपुरा, डडवां, तरगढ, धोबड़ा, भरिआल, शरीफचक, राजपरूरा, बनीलोधी, कीखीखुर्द, सकालगढ़, तारागढ, सैदीपुर, दनोर, सिहोडा कलां, गज्जू जगीर, सिहोडा खुर्द, अदालतगढ़, बलावर, नौशहरा नलबंदा, जकरोर, मलकपुर, नाजोचक, घरोटा कलां, फरीदा नगर, घरोटा खुर्द, माखनपुर, बहादरपुर, रायपुर, गुगरां, कथलोर, लसिआन, गतढ़वा, फरवाल, बसाउ बड़वां, जनिआल, कोटली जवाहर, मुट्ठी, दोस्तपुर, भमलादा, लधेठी, हाडा, थड़ा उपरला, धारकलां, दुनेरा,लंजेरा, भंगूड़ी, लहरून, दरकुआ बंगला, सारटी, बाड़ सुढाल, तरेटी, बड़ाझिकला, डूंग, तिरहाड़ी, चकड़।

chat bot
आपका साथी