नगर कौंसिल की बैठक सफाई मुद्दे पर पार्षद ने दी हड़ताल की चेतावनी

बुधवार को कौंसिल कार्यालय में बैठक का आयोजन कौंसिल प्रधान रूप लाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 02:57 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 02:57 AM (IST)
नगर कौंसिल की बैठक सफाई मुद्दे पर पार्षद ने दी हड़ताल की चेतावनी
नगर कौंसिल की बैठक सफाई मुद्दे पर पार्षद ने दी हड़ताल की चेतावनी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : बुधवार को कौंसिल कार्यालय में बैठक का आयोजन कौंसिल प्रधान रूप लाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विशेष रूप से विधायक दिनेश ¨सह बब्बू उपस्थित हुए। बैठक में वार्ड नंबर पांच से नवनिवार्चित हुई पार्षद अमरजीत कौर ने शपथ ली। उसके बाद विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा की गई। कौंसिल प्रधान रूप लाल ने कहा कि वार्ड नंबर 12 में संत गौरे जी मंदिर के पास नाले के निमार्ण पर पांच लाख रुपये, टैंपो स्टैंड पर सार्वजिनक शौचालय दो लाख साठ हजार रुपये खर्च कर बनाया जाएगा। आबादी फलकपुर में भी लोगो की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण दो लाख साठ हजार रुपये खर्च कर बनाया जाएगा। वहीं सुजानपुर में डीसी रेटों पर 12 सफाई सेवक, चौंकीदार रखने का प्रस्ताव पास किया गया। सफाई सेवकों को नियमित करने के लिए सब कमेटी का गठन किया गया। इसका चेयरमैन कौंसिल प्रधान रूप लाल, पार्षद जगदीश राज, पार्षद अंजू बाला को सदस्य नियुक्त किया गया। पार्षद सुरिन्द्र मन्हास ने शमशान घाट तथा वार्ड नंबर 11 की आबादी शहीद भगत ¨सह नगर में सफाई व्यवस्था सही न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कौंसिल प्रशासन को कई बार लिखित रूप से शिकायत देने के बावजूद भी इस समस्या का हल नहीं हुआ। पार्षद सुरिन्द्र मन्हास ने कहा कि अगर दस दिन के भीतर लोगों की उक्त समस्या हल नहीं हुई तो वह इसके खिलाफ नगरकौंसिल दफतर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस मौके पर उपप्रधान डा अविनाश डोगरा, पार्षद राज कुमार गुप्ता, पार्षद जगदीश राज, महिन्द्र बाली, सुरिन्द्र मन्हास, रमेश कुमार, कृष्णा देवी, सुकर्मा शर्मा, अमरजीत कौर, मनीषा पठानिया, लता, अंजू बाला, सुपरीडैंट सुमन कुमार, तिलक राज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी